मंगलवार, 2 फ़रवरी 2021

दो गौशालाओं को बेहतर प्रबंधन के लिए किया गया पुरस्कृत

बाड़मेर, 2 फरवरी। जिले में बाड़मेर की गोपाल गोवर्धन गौशाला समिति तथा कलावा, बालोतरा की मॉ आईनाथ गौ सेवा समिति को अलग-अलग श्रेणीयों में वर्ष 2020-21 के लिए सर्वश्रेष्ठ गौशाला के रूप में चयनित किया गया है। बाड़मेर विधायक मेवाराम जैन, बाड़मेर नगर परिषद सभापति दीपक माली तथा जिला कलक्टर विश्राम मीणा द्वारा उक्त दोना गौशालाओं को 5-5 हजार रूपए, प्रतीक चिन्ह एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।

पशुपालन विभाग के संयुक्त निदेशक रतनलाल जीनगर ने बताया कि जिला गोपालन समिति बाड़मेर की बैठक में सर्वसम्तिि से अलग-अलग दो श्रेणीयों में जिले की दो गौशालाओं का पुरस्कार हेतु चयन किया गया। उन्होने बताया कि 5 वर्ष से कम पुरानी गौशाला में श्री गोपाल गोवर्धन गौशाला समिति बाड़मेर तथा 5 वर्ष से पुरानी गौशाला में मां आईनाथ गौ सेवा समिति, कलावा, बालोतरा का चयन सर्वश्रेष्ठ गौशाला के रूप में किया गया है।
-0-

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...