गुरुवार, 7 जनवरी 2021

शुक्रवार से वॉर रूम का संचालन मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय में होगा

 बाडमेर, 07 जनवरी। शुक्रवार 8 जनवरी से जिला स्तरीय वॉर रूम का संचालन मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय बाडमेर में किया जाएगा।

जिला कलक्टर विश्राम मीणा ने बताया कि जिले में डैडीकेटेड अस्पताल में जिला स्तरीय वॉर रूम का संचालन राजकीय चिकित्सालय बाडमेर में किया जा रहा है। वर्तमान परिस्थितियों एवं आवश्यकताओं के मद्देनजर शुक्रवार 8 जनवरी से उक्त वॉर रूम का संचालन मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय बाडमेर में किया जाएगा। वॉर रूम का दूरभाष नम्बर सीएम हेल्पलाइन नम्बर 181 है इसके अतिरिक्त दूरभाष नम्बर 02982-230462 पर भी सम्पर्क किया जा सकेगा।
उक्त वॉर रूम में कार्यरत चिकित्सक, कम्प्यूटर ऑपरेटर एवं काउन्सलर शुक्रवार 8 जनवरी से अपनी उपस्थिति मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी बाडमेर को देंगे। वॉर रूम में कार्यरत अन्य अधिकारी/कार्मिक अपनी उपस्थिति अपने मूल पदस्थापन स्थान पर देंगे।
-0-

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...