गुरुवार, 7 जनवरी 2021

जन समस्याओं का समय पर निस्तारण करे-मोहम्मद

बरियाडा में जनसुनवाई कर अधिकारियों को दिए निर्देश

बाड़मेर, 07 जनवरी। अल्पसंख्यक मामलात, वक्फ एवं जन अभियोग निराकरण मंत्री शाले मोहम्मद ने गुरुवार को शिव उपखण्ड के बरियाडा में अभाव अभियोग सुने एवं सम्बंधित अधिकारियों को आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिए।
जन सुनवाई में बिजली, पानी, राजस्व मामलों की शिकायतें प्राप्त हुई। अल्पसंख्यक मामलात, वक्फ एवं जन अभियोग निराकरण मंत्री शाले मोहम्मद ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि समस्याओं का समय पर निस्तारण कर गुडगवर्नेन्स का संदेश दें। उन्होने कहा कि नवीन कृषि बिलों की वापसी की मांग को लेकर देश भर में किसान आन्दोलित है तथा राज्य सरकार किसानों के साथ खड़ी है। उन्होने कहा कि राज्य सरकार किसानों के हितों के लिए हर संभव कोशिश कर रही है तथा कृषि विद्युत बिलों पर सबसिडी शुरू कर दी गई है।
उन्होने कहा कि राज्य सरकार द्वारा किसानों को राहत देने के लिए कई जन कल्याणकारी फैसले लिये गये है इनमें छोटे किसानों की जमीन कुर्क नहीं करने का अहम फैसला लिया गया है। उन्होने कहा कि राज्य सरकार किसानों के उत्थान के लिए कृत संकल्पित है।
इस दौरान शिव उपखण्ड अधिकारी महावीर सिंह जोधा, जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी अमीन खान मापुरी सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।
-0-

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...