गुरुवार, 7 जनवरी 2021

पशु क्रुरता निवारण समिति की बैठक आयोजित

बाडमेर, 07 जनवरी। अतिरिक्त जिला कलक्टर ओमप्रकाश विश्नोई की अध्यक्षता में पशु क्रुरता निवारण समिति की बैठक गुरूवार को आयोजित हुई।

इस अवसर पर अतिरिक्त जिला कलक्टर विश्नोई ने गत बैठक की कार्यवाही के संबंध में समीक्षा की। बैठक में रेस्क्यू सेन्टर स्थापित कर दुर्घनाओं में घायल पशुओं को नन्दी शाला में भेजने के निर्देश दिए गए। इसी प्रकार आवारा पशुओं को गौशालाओं में भेजने तथा ध्वनि प्रदूषण यन्त्रों द्वारा पशुओं को होने वाली हानि के विरूद्ध कार्यवाही करने के निर्देश दिए। बैठक में प्रबन्ध समिति में चार गैर सरकारी सदस्यों के मनोनयन के लिए प्रस्ताव भिजवाने के निर्देश दिए।  
बैठक में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नरपतसिंह भाटी, पशुपालन विभाग के संयुक्त निदेशक डॉ. रतनलाल जीनगर, जिला परिवहन अधिकारी नितिन बोहरा, जिला शिक्षा अधिकारी मूलाराम चौधरी समेत विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।
-0-

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...