गुरुवार, 7 जनवरी 2021

कोविड-19 वैक्सीनेशन की प्रभावी मॉनिटरिंग के निर्देश

 बाडमेर, 07 जनवरी। जिले के समस्त उपखण्ड अधिकारियों को अपने क्षेत्र के अधीन कोविड-19 वैक्सीनेशन हेतु स्थापित वैक्सीनेशन पाईन्ट की प्रभावी मॉनिटरिंग करने के निर्देश दिए गए है।

जिला कलक्टर विश्राम मीणा ने बताया कि वर्तमान में कोविड- 19 के संक्रमण से बचाव हेतु राजस्थान सरकार, भारत सरकार के सहयोग से जल्द ही कोरोना की वैक्सीन उपलब्ध कराने जा रही है। भारत सरकार द्वारा प्रदत्त गाईडलाईन के अनुसार कोविड-19 वैक्सीन का टीकाकरण विभिन्न चरणों में आयोजित किया जाएगा, इसके सफल प्रबन्धन एवं क्रियान्वयन हेतु चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा आवश्यक तैयारियां की जा रही है।
उन्होने जिले के समस्त उपखण्ड अधिकारियों को अपने क्षेत्र के अधीन कोविड-19 वैक्सीनेशन हेतु स्थापित वैक्सीनेशन पोईन्ट के पर्यवेक्षण हेतु अपने स्तर से सुपरवाईजर अधिकारी यथा संबंधित सेक्टर के चिकित्सा अधिकारी, महिला एवं बाल विकास अधिकारी, मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी, नायब तहसीलदार, तहसीलदार, विकास अधिकारी एवं सहायक विकास अधिकारी आदि को नियुक्त कर प्रभारी मॉनिटरिंग सुनिश्चित करने के निर्देश दिए है। साथ ही उन्होने उपखण्ड अधिकारियों को अपने क्षेत्र में नियुक्त सुपरवाईजर अधिकारी द्वारा किये जा रहे पर्यवेक्षण का सुपरविजन करना भी सुनिश्चित करने के निर्देश दिए है।
-0-

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...