बुधवार, 13 जनवरी 2021

राजस्व मंत्री ने गंगासरा नाड़ी का औचक निरीक्षण किया

बाड़मेर, 13 जनवरी। राजस्व मंत्री हरीश चौधरी ने बुधवार सवेरे महानरेगा के तहत बनने जा रही बायतू पनजी की गंगासरा नाड़ी का आकस्मिक निरीक्षण किया।

उन्होंने बायतू पंचायत समिति के लाधाणियों की ढाणी में गंगासरा नाड़ी पर चल रहे कार्य को देखा तथा इसके बारे में विकास अधिकारी अमित कुमार समेत पंचायतीराज विभाग के अधिकारियों व ग्रामीणों से बातचीत की और कार्य की उपयोगिता के बारे में जानकारी ली।
इस दौरान विकास अधिकारी व ग्राम सचिव को दिशा निर्देश देते हुए राजस्व मंत्री हरीश चौधरी ने कहा कि परम्परागत जल स्त्रोतों को सहेजने के लिए गंगासरा नाड़ी को मॉडल तालाब के रूप में विकसित करने के उदेृश्य से विकास कार्य हो। उन्होने फेसिंग के कार्य को जल्द पूरा करने एवं नाड़ी के चारों तरफ सड़क निर्माण का कार्य त्वरित गति से पूर्ण करने के निर्देश दिए। साथ ही उन्होने कार्य पूर्ण होने के बाद गंगासरा नाड़ी के चारों तरफ वृक्षारोपण करने के निर्देश दिए। इस दौरान जिला प्रमुख महेंद्र कुमार चौधरी ने पहली बार जिला प्रमुख बनने के बाद पंचायतीराज विभाग के कार्यों का अवलोकन किया। उन्होने कहा कि प्राचीन काल से ही परम्परागत जल स्त्रोत मानव सहित पशुधन के लिए उपयोगी रहे है, इनके उचित रख रखाव एवं स्वच्छता पर विशेष ध्यान दिया जाना चाहिए। उन्होने संबंधित अधिकारियों को नाड़ी निर्माण कार्य बेहतर ढंग से कराने के निर्देश दिए।
-0-





कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...