सोमवार, 18 जनवरी 2021

अवैध व हथकढ़ मदिरा की धरपकड़ को चलेगा विशेष अभियान, प्रशासन, पुलिस एवं आबकारी विभाग करेगा संयुक्त कार्यवाही

बाड़मेर, 18 जनवरी। जिले में अवैध व हथकढ़ शराब के विरुद्ध जिला प्रशासन, पुलिस व आबकारी विभाग द्वारा संयुक्त अभियान चला कर धरपकड़ की जाएगी। 15 दिवसीय विशेष अभियान के लिए सोमवार को अतिरिक्त जिला कलेक्टर ओम प्रकाश विश्नोई ने रणनीति तय की।

      इस मौके पर अतिरिक्त जिला कलेक्टर विश्नोई ने बताया कि हाल ही में भरतपुर जिले में हुई शराब दुखांतिका को राज्य सरकार द्वारा गंभीरता से लिया गया है। ऐसे में यह आवश्यक है कि सम्पूर्ण राज्य में अवैध व हथकढ़ शराब पर रोक लगाने की प्रभावी कार्यवाही की जाए एवं दोषियों के विरूद्ध सख्त कदम उठाए जाए। उन्होंने बताया कि जिले में आगामी 15 दिन तक अवैध व हथकढ़ मदिरा की धरपकड़ एवं इसे रोकने का अभियान चलाया जाएगा, जिसमें संयुक्त रुप से जिला प्रशासन, पुलिस एवं आबकारी विभाग की भागीदारी होगी। सभी विभाग समन्वय कर मदिरा के अवैध निर्माण, उत्पादन, परिवहन, संग्रहण एवं बिक्री पर प्रभावी कार्यवाही सुनिश्चित करेंगे। उन्होंने बताया कि किसी भी मदिरा दुकान या अनुज्ञाधारी एवं अन्य के द्वारा अन्य राज्यों की अवैध मदिरा संग्रहित होने या मदिरा बोतलों से छेड़छाड़ कर टेम्परिंग करने पर कठोर कार्यवाही की जाएगी। इस प्रक्रिया में नियमानुसार सैंपल लेकर विभागीय प्रयोगशाला में जांच करवाकर कार्यवाही की जाएगी।  
  विश्नोई ने बताया कि हाईवे पर स्थित ढाबों, हाईवे से गुजरने वाले स्प्रिट टेंकर्स आदि की समय-समय पर जांच की जाएगी और संदिग्धता पाए जाने पर आवश्यक वैद्यानिक कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने बताया कि अवैध मदिरा की रोकथाम के लिए नकली, हथकढ़, अवैध एवं मदिरा बाहुल्य वाले गांव को विशेषकर सीमावर्ती क्षेत्रों को चिन्हित किया जाकर उक्त गांव में अवैध गतिविधियों में लिप्त लोगों के बारे में सूचना एकत्रित कर सम्पूर्ण डाटा बेस तैयार किया जाएगा और उनके विरुद्ध समन्वित कार्यवाही की जाएगी। ऐसे परिवारों को सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के द्वारा संचालित नवजीवन योजना के तहत लाभान्वित किया जाएगा।
अतिरिक्त जिला कलेक्टर ने बताया कि मदिरा के अवैध विक्रय, निर्माण, परिवहन से सम्बन्धित सूचनाओं पर त्वरित एवं गोपनीय कार्यवाही किये जाने के उद्देश्य से वर्तमान में आबकारी विभाग में हेल्पलाईन (टोल-फ्री) नम्बर 18001806436 हमेशा 24 घण्टे संचालित हैं। इसके अलावा आबकारी विभाग में संचालित कन्ट्रोल रूम एवं विभागीय ऑनलाईन कम्प्लेन मॉड्यूल का भी उपयोग किया जाएगा। उन्होंने बताया कि अभियान की उपखण्ड स्तर पर सम्बंधित उपखण्ड अधिकारी प्रतिदिन मॉनेटरिंग एवं पर्यवेक्षण करेंगे। अवैध शराब की रोकथाम पर प्रभावी एवं सख्त कार्यवाही के निर्देश दिए गए हैं। विशेष अभियान में किसी भी स्तर पर लापरवाही को राज्य सरकार द्वारा गम्भीरता से लिया जाएगा एवं संबंधित के विरूद्ध सख्त कार्यवाही की जाएगी।
    इससे पूर्व जिला आबकारी अधिकारी देवेन्द्र दशोरा ने अभियान के बारे में विस्तृत जानकारी दी। उन्होने बताया कि जिले में 15 से 17 जनवरी के दौरान पुलिस एवं आबकारी विभाग के संयुक्त अभियान में कुल 6 प्रकरण दर्ज किए गए है एवं पूर्व के 3 फरार अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है। उन्होने बताया कि उपरोक्त दर्ज प्रकरणों में 80 पव्वे देशी शराब, 2 बोतल बीयर एवं 62 लीटर हथकढ़ शराब जब्त की गई है।
-0-

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...