सोमवार, 18 जनवरी 2021

जिला कलक्टर समेत प्रशासनिक अधिकारियो ने लिया व्यवस्थाओं का जायजा

 विद्यालयों में सोमवार से शिक्षण कार्य प्रारम्भ


बाड़मेर, 18 जनवरी। कोविड-19 प्रभाव के कारण बन्द विद्यालयों में सोमवार से कक्षा 9वीं से 12वीं की कक्षाओं में शिक्षण कार्य पुनः प्रारम्भ हुआ। जिला कलक्टर विश्राम मीणा समेत प्रशासनिक अधिकारियों ने विभिन्न विद्यालयों में शिक्षण व्यवस्थाओं का जायजा लिया तथा सुरक्षा एवं स्वास्थ्य संबंधी राज्य सरकार द्वारा जारी दिशा निर्देशों की पालना सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए।
जिला कलेक्टर विश्राम मीणा ने सोमवार को राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय चवा एवं रावतसर विद्यालयों का निरीक्षण कर शिक्षण व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होने विद्यार्थियों के शैक्षणिक स्तर को परखने के साथ कोविड-19 की रोकथाम एवं बचाव के लिए जारी दिशा निर्देशों की आवश्यक रूप से पालना सुनिश्चित कराने के संस्था प्रधानों को निर्देश दिए। इसी प्रकार मुख्य कार्यकारी अधिकारी मोहनदान रतनू ने राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय जालीपा, भूमि अवाप्ति अधिकारी सुरजभान विश्नोई ने राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय भाडखा, तहसीलदार बाडमेर प्रेमसिंह चौधरी ने राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सरली, बेरीवाला तला, कुड़ला एवं रामसर का कुंआ तथा तहसीलदार गडरारोड सवाईसिंह उज्जवल ने राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय गडरारोड़ का निरीक्षण कर शिक्षण व्यवस्थाओं को परखा।
-0-









कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...