सोमवार, 18 जनवरी 2021

जीवन अनमोल, परिवहन के दौरान सतर्कता अनिवार्य - मीणा

 सड़क सुरक्षा माह का आगाज

सड़क सुरक्षा के प्रति आमजन को जागरूक करने के निर्देश
बाड़मेर, 18 जनवरी। 32 वां राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह 18 जनवरी से 17 फरवरी,2021 तक आयोजित किया जाएगा। जिला कलक्टर विश्राम मीणा ने सोमवार प्रातः सड़क सुरक्षा से जुड़े विभिन्न पहलुओं से आमजन को जागरूक करने के उदृेश्य से सड़क सुरक्षा वाहन रैली को स्थानीय भगवान महावीर टाऊन हॉल के आगे से हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया।
इस मौके पर उन्होने कहा कि जीवन बहुत अनमोल है, परिवहन के दौरान सतर्कता बरतने हुए स्वयं एवं दूसरों की सुरक्षा के लिए सभी एहतियाती उपाय किए जाए। उन्होने कहा कि वर्तमान में वाहनों की संख्या में भारी मात्रा में वृद्धि के मद्देनजर आमजन को और अधिक सतर्कता बरतने तथा सड़क सुरक्षा उपायों के प्रति सजग रहने की आवश्यकता है। उन्होने कहा कि सड़क सुरक्षा माह के जरिये अधिकाधिक लोगों में सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूकता लाई जाए। इस दौरान जिला कलक्टर मीणा ने टेªक्टर ट्रोलीयों के पीछे सुरक्षा के लिए रेडियम रिफलेक्शन स्टीकर चस्पा किए।
जिला कलक्टर मीणा ने सड़क सुरक्षा माह का व्यापक प्रचार प्रसार करने के निर्देश देते हुए कहा कि जिले में सार्वजनिक स्थानों, पेट्रोल पम्प, टोल प्लाजा, बस स्टेशन एवं मुख्य स्थानों पर पोस्टर, बैनर सहित जागरूकता गतिविधियों के जरिये अधिकाधिक लोगों को  यातायात नियमों की जानकारी के साथ साथ सड़क सुरक्षा के प्रति सजगता का सन्देश दिया जाए। वाहन रैली के दौरान विभिन्न वाहनों के माध्यम से सड़क सुरक्षा से जुड़े स्लोगन के जरिये सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम के लिए सजगता एवं सावधानी बरतने, हेलमेन्ट एवं सीट बैल्ट का उपयोग करने, वाहन निर्धारित गति से चलाने, शराब पीकर वाहन न चलाने सहित सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूकता सन्देश दिया गया।
जिला परिवहन अधिकारी नितिन बोहरा नेे बताया कि इस बार सड़क सुरक्षा माह का मुख्य विषय ‘‘सड़क सुरक्षा-जीवन रक्षा’’ रखा गया हैं। उन्होने बताया कि 17 फरवरी तक चलने वाले सड़क सुरक्षा माह के दौरान विभिन्न जागरूकता गतिविधियांे के साथ हेलमेट, सीट बेल्ट, वाहन स्पीड जांच, ओवरक्राउडिंग, ओवरलोडिंग के खिलाफ अभियान, रॉन्ग साइड ड्राइविंग, रेड लाइट जंपिंग के खिलाफ कार्यवाही, लेन ड्राइविंग, ड्राइविंग लाइसेंस, वाहन डॉक्यूमेंट, वाहन फिटनेस जांच, वाहनांे मंे सुरक्षा उपायों की जांच, सड़क संकेतों को दुरुस्त करने तथा वाहन चालकांे की आंखांे की जांच जैसे कार्य संपादित किए जाएंगे।
इस दौरान अतिरिक्त जिला कलक्टर ओम प्रकाश विश्नोई, जिला परिवहन अधिकारी नितिन बोहरा, कैयर्न सीएसआर हैड हरमित सेहरा, डॉ. बंशीधर तातेड़, डॉ. रामकुमार जोशी, महिला मण्डल बाड़मेर आगोर के आदिल भाई समेत प्रशासन, पुलिस एवं परिवहन विभाग के अधिकारी उपस्थित रहे।
-0-






कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...