गुरुवार, 16 जनवरी 2020

पंचायतीराज चुनावों के लिए सूखा दिवस घोषित


                बाड़मेर, 16 जनवरी। राज्य सरकार ने पंचायतीराज संस्थाओं के आम चुनाव-2020 को     दृष्टिगत रखते हुए मतदान एवं मतगणना दिवस पर सूखा दिवस घोषित किया है।
        जिला निर्वाचन अधिकारी अंशदीप ने बताया कि पंचायतीराज संस्थाओं के आम चुनाव 2020 के लिए पंच एवं सरपंच के लिए मतदान 17 जनवरी, 22 जनवरी एवं 29 जनवरी को होगा। वहां संबंधित ग्राम पंचायत क्षेत्रों एवं उससे लगते हुए 5 किलोमीटर परिधि क्षेत्रों में मतदान समाप्ति पर पूर्ण होने वाली 48 घंटों की अवधि अर्थात् जिन क्षेत्रों में चुनाव 17 जनवरी को होने हैं। उन क्षेत्रों एवं ऐसे क्षेत्रों के 5 किमी परिधीय क्षेत्र में 15 जनवरी को सायं 5 बजे से 17 जनवरी को मतगणना समाप्ति तक, जिन क्षेत्रों में चुनाव 22 जनवरी को होने हैं, उन क्षेत्रों में एवं ऐसे क्षेत्रों के 5 किमी परिधीय क्षेत्र में 20 जनवरी को सायं 5 बजे से 22 जनवरी को मतगणना समाप्ति तक एवं जिन क्षेत्रों में चुनाव 29 जनवरी को होने है, उन क्षेत्रों में तथा ऐसे क्षेत्रों के 5 कि.मी. परिधीय क्षेत्र में 27 जनवरी को सायं 5 बजे से 29 जनवरी को मतगणना समाप्ति तक सूखा दिवस घोषित किया गया हैं। उन्होंने जिले के उपखंड अधिकारियों, आबकारी जोनल मजिस्ट्रेटों एवं पुलिस अधिकारियों को निर्देशित किया है कि वे इन आदेशों की सख्ती से पालना सुनिश्चित करें।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...