मंगलवार, 24 नवंबर 2020

मुख्यमंत्री लघु उद्योग प्रोत्साहन योजनान्तर्गत बुनकरों से ऋण आवेदन पत्र आमन्त्रित

बाडमेर, 24 नवम्बर। मुख्यमंत्री लघु उद्योग प्रोत्साहन योजनान्तर्गत हाथकरघा बुनकरों से ऋण आवेदन पत्र आमन्त्रित किए गए है।

जिला उद्योग केन्द्र के महाप्रबन्धक एस.आर. देवासी ने बताया कि उक्त ऋण योजनान्तर्गत ऋण आवेदन पत्र तैयार करवाने हेतु पंचायत समिति कार्यालय धनाऊ में 3 दिसम्बर तथा पंचायत समिति कार्यालय सेड़वा में 8 दिसम्बर को प्रातः 11 बजे से सायं 4 बजे तक शिविर का आयोजन किया जाएगा। हाथकरधा बुनकर जो वर्तमान मे बुनाई का कार्य कर रहे है तथा बुनकर परिचय पत्र धारक है वे बुनकर परिचय पत्र, आधार कार्ड, बैंक डायरी, शैक्षणिक योग्यता, जाति प्रमाण पत्र तथा पासपोर्ट साईज के फोटो के साथ कोविड-19 की गाईड लाईन को ध्यान में रखकर मास्क लगाकर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए उक्त शिविर में उपस्थित हो सकते है। उन्होने बताया कि योजनान्तर्गत एक लाख रूपये तक ऋण ब्याज मुक्त होगा। ऋण आवेदन पत्र ऑनलाईन एमयूएलपीवाई योजना की साईड पर ई मित्र से उक्त दस्तावेजों के साथ किये जा सकेंगे।
-0-

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...