मंगलवार, 24 नवंबर 2020

जेलों में मोबाईल फोन एवं अन्य अवांछनीय सामग्री के विरूद्ध आपरेशन फ्लश आउट प्रारम्भ

बाडमेर, 24 नवम्बर। जेलों में मोबाईल फोन, चार्जर, अफीम, चरस आदि मादक पदार्थ, बीडी, सिगरेट, जर्दा गुटका तथा अन्य अवांछनीय निषिद्व वस्तुओं का तस्करी के माध्यम से प्रवेश तथा कैदियों द्वारा आपराधिक गतिविधियों संचालन के विरूद्ध जेल विभाग द्वारा 31 दिसम्बर, 2020 तक आपरेशन फ्लश आउट विशेष अभियान प्रारम्भ किया गया है।

उप कारापाल जेल बाडमेर राजेश डूकिया ने बताया कि इस अभियान के अन्तर्गत मंगलवार 24 नवम्बर को प्रातः 10.05 से 10.40 बजे तक जब्बरसिंह सी.आई.एसओजी जोधपुर मय जाब्ता एवं जेल स्टॉक गैनाराम मुख्य प्रहरी, लुणाराम प्रहरी मय जाब्ता और जेल आर.ए.सी. द्वारा जेल की सघन तलाशी ली गई। जिसमें जेल में किसी भी प्रकार की कोई अवैध वस्तु नहीं पाई गई। मोबाईल आदि अवैध वस्तु पाई जाने पर कारागार अधिनियम के तहत पुलिस थाने में प्रकरण भी पंजीबद्ध करवाये जाएगें।
उन्होने बताया कि ऑपरेशन फ्लश आउट के अन्तर्गत भ्रष्टाचार, आपराधिक तत्वों से मिलीभगत तथा आपराधिक गतिविधियां करने वाले कर्मियों के विरूद्ध भी जीरों टॉलरेन्स रखते हुए कठोरतम कार्यवाही की जाएगी।
-0-

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...