शुक्रवार, 27 नवंबर 2020

तृतीय चरण में 45 ग्राम पंचायतें संवेदनशील चिन्हित

बाड़मेर, 27 नवम्बर। जिले में पंचायत आम चुनाव 2020 के मद्देनजर तृतीय चरण की शिव, बाडमेर, बाडमेर ग्रामीण, सिणधरी एवं बायतु पंचायत समितियों की ग्राम पंचायत जिनमें एक दिसम्बर, 2020 को मतदान होना है, में संबंधित उपखण्ड मजिस्टेªट/पुलिस विभाग से प्राप्त प्रस्तावों पर समीक्षा पश्चात् 45 ग्राम पंचायतों को संवेदनशील चिन्हित किया गया है।

कलक्टर एवं जिला मजिस्टेªट विश्राम मीणा ने बताया कि शिव पंचायत समिति की ग्राम पंचायत कानासर, झापलीकला, काश्मीर, भीयाड़, नेगरड़ा, बरियाड़ा, उण्डू, मौखाब कलां, नागरदा एवं कोटडा, बाडमेर पंचायत समिति की ग्राम पंचायत सनावडा, महाबार, नांद, कगाऊ, मूढांें का तला एवं हाथीतला, बाडमेर ग्रामीण पंचायत समिति की ग्राम पंचायत भूरटिया, मूढों की ढाणी, रावतसर, चवा, कपूरडी, वीदासर, आदर्श चवा, सांजटा, लाखेटाली, गालाबेरी, मंगने की ढाणी एवं नोख, सिणधरी पंचायत समिति की ग्राम पंचायत होडू, लूखों का तला, दांखा, नाकोडा, धनवा, समदडों का तला, सिणधरी चारणान एवं सिणधरी चौसिरा तथा बायतु पंचायत समिति की ग्राम पंचायत भोजासर, निम्बोणियों की ढाणी, कोलू, पनावडा, कोसरिया, छीतर का पार, नोसर, नया सोमेसरा एवं अकदडा को संवेदनशील चिन्हित किया गया है। उन्होने संबंधित उपखण्ड मजिस्टेªट को अपने अपने क्षेत्र की चिन्हित संवेदनशील ग्राम पंचायत के मतदान केन्द्र/भवन पर आवश्यकतानुसार वीडियोग्राफी करवाई जाना सुनिश्चित करें।
-0-

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...