शुक्रवार, 2 अक्तूबर 2020

चुनाव पर्यवेक्षक रतनू ने किया मतदान केन्द्रों का निरीक्षण

 बाडमेर, 02 अक्टूबर। राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त चुनाव पर्यवेक्षक मेघराजसिंह रतनू ने जिले में द्वितीय चरण में होने वाले चुनाव के तहत शुक्रवार को चौहटन एवं रामसर पंचायत समिति के मतदान केन्द्रों का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया।

चुनाव पर्यवेक्षक रतनू ने हाथमा, देरासर, इन्द्रोई, सियाणी, बसरा, बबुगुलेरिया, भाचभर, खड़ीन एवं रामसर इत्यादि ग्राम पंचायतों में मतदान केन्द्रों का निरीक्षण कर निष्पक्ष एवं निर्भीक निर्वाचन के लिए किए गए प्रबन्धों का जायजा लिया। इस दौरान चुनाव पर्यवेक्षक मेघराजसिंह रतनू ने रामसर उपखण्ड कार्यालय में उपखण्ड अधिकारी रामसर प्रभजोतसिंह गिल के साथ बैठक लेकर चुनाव व्यवस्थाओं की समीक्षा कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इस दौरान लाइजन अधिकारी जितेन्द्र कुमार सचिव भूमि विकास बैंक बालोतरा साथ रहें।
-0-

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...