मंगलवार, 27 अक्तूबर 2020

शुद्ध के लिए युद्ध अभियान शहर के विभिन्न प्रतिष्ठानों पर जांच एवं कार्यवाही

 बाड़मेर, 27 अक्टूबर। जिले में मिलावटखोरों की धरपकड़ एवं त्योहारों के मौके पर आमजन व उपभोक्ताओं को शुद्ध खाद्य पदार्थ मुहैया कराने के लिए चलाए जा रहे शुद्ध के लिए युद्ध अभियान के तहत बाड़मेर शहर में मंगलवार विभिन्न प्रतिष्ठानों पर जांच की गई तथा अनियमितताएं पाए जाने पर नियमानुसार कार्यवाही की गई।

अतिरिक्त जिला कलक्टर ओमप्रकाश विश्नोई ने बताया कि युद्ध स्तर पर चलाए जा रहे अभियान के तहत मंगलवार को रसद विभाग बाड़मेर द्वारा 5 प्रतिष्ठानों पर निरीक्षण किया गया। जिसमें श्री जोधपुर स्वीट होम चौहटन चौराहा तािा हरिश प्रोविजन स्टोर चौहटन चौराहा पर कांटे सत्यापित पाए गए। वहीं न्यू बीकानेर मावा भण्डार, प्रतापजी की पोल, बीकानेर मावा भण्डार, प्रतापजी की पोल तािा श्री भारत दूध डेयरी प्रतापजी की पोल पर कांटा असत्यापित पाये जाने से विधिक माप विज्ञान अधिनियम 2009 के तहत दो-दो हजार रूपए का जुर्माना लगाया गया।
इसी तरह खाद्य सुरक्षा अधिकारी संदीप अग्रवाल द्वारा न्यू बिकानेर मावा भण्डार, प्रतापजी की पोल, बिकानेर मावा भण्डार, प्रतापजी की पोल, जोधपुर स्वीट कोर्नर, चौहटन रोड तथा जोधपुर स्वीट होम स्टेशन रोड़ पर खाद्य पदार्थ का नमूना जांच के लिए एकत्रित किया गया।
-0-

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...