बुधवार, 9 सितंबर 2020

नए ट्यूबवैल खुदाई का कार्य तेजी से होगा राजस्थान सम्पर्क पर शिकायतो को त्वरित निस्तारण के निर्देश

 आवश्यक सेवाओं की साप्ताहिक समीक्षा


बाड़मेर, 9 सितम्बर। जिले में सरकारी ऑफिसों में कार्मिको की उपस्थिति को सुनिश्चित करने के लिए निरीक्षण व्यवस्था को प्रभावी किया जाएगा। अतिरिक्त जिला कलेक्टर ओम प्रकाश विश्नोई ने कलेक्ट्रेट में बुधवार को जिले में पानी, बिजली तथा चिकित्सा सेवाओं की साप्ताहिक समीक्षा के दौरान यह निर्देश दिए। इस दौरान जिले जिले में पानी, बिजली, चिकित्सा जैसी आवश्यक सेवाओं की समीक्षा की गई।
अतिरिक्त जिला कलेक्टर ने नए ट्यूबवैल एवं हैंड पंप के खुदाई के कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए। उन्होंने नए हैंड पंप एवं ट्यूब वैल खुदाई के कार्य की साप्ताहिक प्रगति लाने को कहा। उन्होंने विशेषकर बायतु तथा बालोतरा क्षेत्र में स्वीकृत नए ट्यूबवेल के कार्य को तुरंत पूर्ण करवाने को कहा तथा खोदे गयो को कमिंश्ण्ड करने को कहा।
    अतिरिक्त जिला कलेक्टर ने जिले में पेयजल स्रोतों पर नियमित बिजली आपूर्ति के निर्देश दिए ताकि पानी की आपूर्ति बिजली के अभाव में बाधित नहीं हो। साथ ही नए पेयजल स्रोतों पर अविलम्ब बिजली के कनेक्शन जारी करने की हिदायत दी। जिले में कोरोना वायरस के संक्रमण के मध्य नजर अतिरिक्त जिला कलेक्टर ने सेंपलिंग बढ़ाने के निर्देश दिए। साथ ही लिए गए सैम्पलों की जाँच रिपोर्ट 24 घण्टे के भीतर देने एवं इसकी जानकारी सम्बंधित के मोबाईल पर देने को कहा।
    इस मौके पर सहायक निदेशक, लोकसेवाएं के.के.गोयल ने राजस्थान संपर्क पोर्टल पर दर्ज बकाया प्रकरणों की विस्तार से समीक्षा की। उन्होंने सभी विभागों के 30 से 45, 45 से 60 दिनों के बीच बकाया प्रकरणों को गम्भीरता के साथ निस्तारित करने को कहा। इस अवसर पर मुख्य कार्यकारी अधिकारी मोहन दान रतनू ने फ्लैगशिप योजनाओं की विस्तार से समीक्षा की एवं 20 सूत्री कार्यक्रम की प्रगति की जानकारी ली।
-0-

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...