बुधवार, 9 सितंबर 2020

सम्भागीय आयुक्त डा. समित शर्मा शुक्रवार को बाडमेर आएंगे

 योजनाओं की समीक्षा समेत विकास कार्यो का निरीक्षण करेंगे

बाडमेर, 9 सितम्बर। संभागीय आयुक्त जोधपुर डा. समित शर्मा शुक्रवार 11 सितम्बर को बाडमेर आएंगे। इस दौरान वे जिले में कोविड-19 प्रबन्धन, योजनाओं की समीक्षा बैठक समेत विकास कार्यो का निरीक्षण करेंगे।
जिला कलक्टर विश्राम मीणा ने बताया कि संभागीय आयुक्त डा. शर्मा शुक्रवार 11 सितम्बर को प्रातः 10 से 11 बजे तक जिले में कोविड-19 प्रबन्धन पर चर्चा करेंगे। वे प्रातः 11 से दोपहर 12 बजे तक मुख्य सचिव द्वारा ली जाने वाली विडियो कांफ्रेसिंग में हिस्सा लेंगे। दोपहर 12 से 1 बजे तक जिला स्तरीय अधिकारियों की उपस्थिति में जन सुनवाई के पश्चात् दोपहर 1 से 2 बजे तक जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ विभिन्न राजकीय कार्यक्रमों एवं योजनाओं की समीक्षा बैठक लेंगे। उन्होने बताया कि संभागीय आयुक्त डा. शर्मा शुक्रवार को ही अपरान्ह 3 बजे से बाड़मेर शहर भ्रमण, राजकीय चिकित्सालय के निरीक्षण सहित ग्रामीण क्षेत्रों में चिकित्सा संस्थानों, विकास कार्यो का निरीक्षण, वृक्षारोपण एवं रिफाईनरी विजिट (पचपदरा) तथा रात्रि विश्राम करेंगे।
उन्होंने जिला स्तरीय अधिकारियों को जन सुनवाई एवं बैठक के दौरान वांछित सूचनाओं के साथ आवश्यक रूप से उपस्थित होने के निर्देश दिए है।
-0-

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...