गुरुवार, 9 जुलाई 2020

वार्डवार निगरानी सतर्कता समिति का गठित


बाड़मेर, 09 जुलाई। कोरोना रोगियों को कोविड केयर सेन्टर, कोविड हेल्थ सेन्टरों में न भेजकर सभी के घर पर अवस्थित व्यवस्थाओं के आंकलन के आधार पर घर पर ही रखे जाने एवं आवश्यक कार्यवाही करने हेतु नगर परिषद क्षेत्र बाडमेर में वार्डवार निगरानी सतर्कता समिति का गठन किया गया है।
उपखण्ड अधिकारी बाडमेर प्रशांत शर्मा ने बताया कि उक्त वार्डवार गठिन निगरानी टीम चिकित्सा विभाग द्वारा व्यक्ति का सेम्पल लिये जाने के उपरान्त यदि उसकी रिपोर्ट पोजिटिव आती है तो वार्ड स्तरीय समिति भारत सरकार के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के पत्र दिनांक 2 जुलाई के अनुसार रोगी के घर पर समुचित बुनियानी व्यवस्था यथा रोगी के घर पर रहने के लिये अलग से कमरा, बाथरूप, टायलेट के संबंध में टिप्पणी देगी। यदि रोगी के घर पर बुनियादी व्यवस्था है तो उसके पडौसियों को कोरोना संक्रमण के संबंध में अवगत कराएगी। तत्पश्चात् चिकित्सा विभाग की टीम को सूचित करेगी।
उक्त निगरानी कमेटी के सदस्य कोविड पोजिटिव व्यक्तियों को होम आईसोलेशन किये जाने के उपरान्त दिन में प्रत्येक 2 घण्टे के बाद उसकी गली में जाकर निगरानी करेंगे कि रोगी घर से बाहर नहीं निकले। यदि उक्त लोगों द्वारा प्रशासन एवं चिकित्सा विभाग के निर्देशों की पालना नहीं की जाती है तो नियन्त्रण कक्ष के दूरभाष नम्बर 02982-220009 अथवा मोबाइल नम्बर 9871123854 को अवगत कराएंगे। उन्होने बताया कि निर्देशों की अवहेलना करने पर नियमानुसार कानूनी कार्यवाही की जाएगी।
-0-

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...