बुधवार, 8 जुलाई 2020

खाद्य सामग्री की चल वाहनों द्वारा होंगी होम डिलीवरी

बाड़मेर, 8 जुलाई। कोविड-19 संक्रमण के बढते प्रकरणों के मद्देनजर कर्फ्यू अवधि के दौरान आवश्यक खाद्य सामग्री की डोर-टू-डोर होम डिलीवरी के लिए रूट मैप तैयार किया गया है।
सहकारी समितियों के उपरजिस्ट्रार ने बताया कि रामनगर, विष्णु कॉलानी, महावीर नगर, अम्बेडकर कॉलानी, इन्द्रा नगर, इन्द्रा कॉलोनी, गेंहू रोड, लीलरीया धोरा, रॉय कॉलोनी, जाशियों का वास, ऑफीसर्स कॉलोनी, लक्ष्मी नगर, नेहरू नगर, गांधी नगर, बलदेव नगर, कलाकार कॉलोनी, नवले की चक्की, जसदेर धाम एवं कर्मचारी कॉलोनी में डोर-टू-डोर डिलीवरी बाड़मेर सहकारी उपभोक्ता होलसेल भण्डार लि. बाड़मेर द्वारा की जाएगी, वहीं सदर थाना, शास्त्री नगर, चौहटन चौराहा, गडरा चौराहा, ढाणी बाजार, प्रताप जी की प्रोल, हमीरपुरा, जटियों का वास, रेल्वे स्टेशन, जाटावास, नेहरू नगर, गांधी नगर, बलदेव नगर, महावीर नगर एवं अम्बेडकर कॉलानी में क्रय विक्रय सहकारी समिति लि. बाड़मेर द्वारा की जाएगी।
-0-

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...