सोमवार, 8 जून 2020

बीस सूत्री कार्यक्रम की प्रगति रिपोर्ट भिजवाने के निर्देश

बाड़मेर, 08 जून। विभागीय अधिकारियों को बीस सूत्री कार्यक्रम के तहत अर्जित उपलब्धियों की मासिक प्रगति रिपोर्ट प्रत्येक माह की 5 तारीख तक भिजवाने के निर्देश दिए गए है।
जिला कलक्टर विश्राम मीणा ने बताया कि आयोजना विभाग से जब तक बीस सूत्री कार्यक्रम के नवीन लक्ष्य प्राप्त नहीं हो जाते है, तब तक गत वर्ष के लक्ष्यों में 10 प्रतिशत की बढोतरी मानते हुए कार्यक्रम का क्रियान्वयन जारी रखा जाए। उन्होने बताया कि कई विभागों से बीस सूत्री कार्यक्रम की मासिक प्रगति रिपोर्ट समय पर प्राप्त नहीं होने से कार्यक्रम की समीक्षा नहीं हो पाती है। उन्होने विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया है कि वे बीस सूत्री कार्यक्रम के तहत अर्जित उपलब्धियों की मासिक प्रगति रिपोर्ट प्रत्येक माह की 5 तारीख तक मेल आईडी cpobarmer@gmail.com पर आवश्यक रूप से भिजवाया जाना सुनिश्चित करें।
-0-

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...