सोमवार, 8 जून 2020

कमजोर वर्गों के सशक्तीकरण पर बल संचालित स्टेट फ्लेगशिप योजनाओं की प्रति बुधवार होगी समीक्षा

बाड़मेर, 8 जून। समाज के कमजोर वर्गों के व्यक्तियों के सशक्तीकरण के लिए संचालित स्टेट फ्लेगशीप योजनाओं की समीक्षा बैठक जिला कलक्टर विश्राम मीणा की अध्यक्षता में प्रति बुधवार प्रातः 11 बजे जिला कलक्टर कार्यालय में आयोजित की जाएगी।
जिला कलक्टर विश्राम मीणा ने बताया कि राज्य सरकार के निर्देशानुसार समाज के कमजोर वर्गों के व्यक्तियों के सशक्तीकरण के लिए संचालित स्टेट फ्लेगशीप योजनाओं की समीक्षा के लिए प्रति बुधवार प्रातः 11 बजे बैठक का आयोजन किया जाएगा। उन्होनें बताया कि राजकीय अवकाश की दशा में उक्त बैठक का आयोजन आगामी कार्य दिवस को किया जाएगा। उन्होने संबंधित अधिकारियों को आदेशित किया है कि वे स्टेट फ्लेगशीप योजनाओं की प्रगति रिपोर्ट मुख्य आयोजना अधिकारी को प्रति सोमवार भिजवाते हुए समस्त सूचनाओं के साथ बैठक में उपस्थित होंगे।
-0-

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...