मंगलवार, 19 मई 2020

कोरोना की आपदा में लोक कलाकारों को मिली राहत

सैतीस हजार पांच सौ रूपये की राशि का हस्तान्तरणबाडमेर, 19 मई। लॉकडाउन की स्थिति के मद्देनजर विषम परिस्थतियों में राज्य सरकार के निर्देशानुसार जिले की शिव पंचायत समिति के लोक कलाकारों को सैतीस हजार पांच सौ रूपये की राशि का हस्तांतरण कर राहत प्रदान की गई।
जिला कलक्टर विश्राम मीणा ने बताया कि कोरोना महामारी के कारण लॉकडाउन की स्थिति को देखते हुए विषम परिस्थितियों में शिव विकास अधिकारी से प्राप्त सूची अनुसार 15 लोक कलाकारों के परिवारों को प्रति परिवार तत्काल सहायता एक हजार रूपये तथा अनुग्रह सहायता के रूप में एक हजार पांच सौ रूपये (कुल दो हजार पांच सौ रूपये प्रति परिवार) की दर से कुल सैतीस हजार पांच सौ रूपये की राशि हस्तान्तरण करने की स्वीकृति प्रदान की गई है। उन्होने बताया कि उक्त 15 परिवारों को डीबीटी के माध्यम से उनके खातों में राशि उपलब्ध कराई गई है।
-0-

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...