मंगलवार, 19 मई 2020

रामावि नेहरू नगर के भवन अधिग्रहण अवधि 15 जून तक बढाई


बाड़मेर, 19 मई। बाड़मेर जिले में कोरोना वायरस के संक्रमण के प्रकोप की रोकथाम एवं उत्पन्न स्थिति के मद्देनजर 115 बटालियन सीमा सुरक्षा बल के अवकाशोपरान्त कार्मिकों के क्वारनटाईन हेतु रामूबाई गणेशमल गोलेच्छा रा.मा.वि. नेहरू नगर के भवन के अधिग्रहण की अवधि 15 जून तक बढाई गई है।
जिला कलक्टर आपदा प्रबंधन सहायता एवं नागरिक सुरक्षा विश्राम मीणा ने बताया कि सीमा सुरक्षा बल के अवकाशोपरान्त 140 से 150 कार्मिकों के क्वारनटाईन हेतु उक्त भवन एवं परिसर पूर्व में 15 मई तक अधिग्रहित किया गया था। जिला कलक्टर द्वारा आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005 के नियम 65(2)(ग) में प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए वारयस संक्रमण की रोकथाम एवं उत्पन्न स्थिति के मद्देनजर उपरोक्त भवन एवं परिसर के अधिग्रहण की अवधि 15 जून तक बढ़ाई गई है।
-0-

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...