बुधवार, 26 फ़रवरी 2020

मुख्यमंत्री सहायता कोष से मृतको के परिजनों को एक-एक लाख रूपये की आर्थिक सहायता स्वीकृत


बाड़मेर, 26 फरवरी। जिले में विभिन्न सड़क दुर्घटनाओं में व्यक्तियों की मृत्यु हो जाने के कारण मृतकों के परिजनों को राजस्थान मुख्यमंत्री सहायता कोष से एक-एक लाख रूपये की राशि आर्थिक सहायता के रूप में स्वीकृत की गई है।
                जिला कलक्टर आपदा प्रबन्धन सहायता एवं नागरिक सुरक्षा अंशदीप ने बताया कि पचपदरा तहसील क्षेत्र में बागावास निवासी विक्रमसिंह पुत्र ओमसिंह राणा राजपूत, गिडा तहसील क्षेत्र में केरालिया निवासी मगाराम पुत्र बाबूलाल प्रजापत, सउओं का वास, हीरा की ढाणी निवासी रविन्द्र कुमार पुत्र पीथाराम जाट, गुडामालानी तहसील क्षेत्र में बोरली, जीवाणियों की ढाणी निवासी पुरों पुत्री सांवलराम रबारी, मोटी ढाणी डाबड निवासी पारस पुत्री प्रभूराम रबारी, बोरली जीवाणियों की ढाणी निवासी गोरखाराम पुत्र बांकाराम रबारी, बायतु तहसील क्षेत्र में बायतु भोपजी निवासी आसुलाल पुत्र अनवर कुमार जीनगर तथा सिवाना तहसील क्षेत्र में देवन्दी निवासी चेलाराम पुत्र अमृतराम सरगरा को राजस्थान मुख्यमंत्री सहायता कोष से एक-एक लाख रूपये की आर्थिक सहायता राशि स्वीकृत की गई है।
                उन्होने बताया कि जिले में उपखण्ड अधिकारियों की अनुशंषा सहित प्राप्त आकाशीय बिजली से पशु क्षति के प्रकरणों में चौहटन तहसील क्षेत्र में अली की बस्ती धनोडा निवासी राजु खां पुत्र हासम खां तेली को 9200रूपये तथा गडरारोड तहसील क्षेत्र में बापू नगर गडरारोड निवासी मीरखान पुत्र इस्लाम खान मुसलमान को 50000रूपये की राशि आर्थिक सहायता के रूप में भुगतान करने कीे प्रशासनिक एवं वितीय स्वीकृति प्रदान की गई है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...