बुधवार, 26 फ़रवरी 2020

कौशल रोजगार एवं उद्यमिता शिविर में 404 युवाओं का प्राथमिक चयन


                बाडमेर, 26 फरवरी। जिला प्रशासन एवं कौशल, रोजगार एवं उद्यमिता विभाग के तत्वाधान में बुधवार को एक दिवसीय कौशल रोजगार एवं उद्यमिता शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में 404 बेरोजगार युवाओं का प्राथमिक चयन किया गया।
                जिला रोजगार अधिकारी भवानी प्रताप चारण ने बताया कि उक्त शिविर में लगभग 1025 बेरोजगार आशार्थियों ने भाग लिया जिसमें से 404 युवाओं का प्राथमिक चयन किया गया। उन्होने बताया कि शिविर में 6 सरकारी विभाग, 8 निजी क्षेत्र एवं 5 प्रशिक्षण देने वाले नियोजकों के अलावा राजस्थान कौशल एवं आजीविका विकास निगम, जिला उद्योग केन्द्र, अनुसूचित जाति, जन जाति निगम, भारतीय जीवन बीमा निगम, सुजुकी मोटर्स प्राइवेट लिमिटेड गुजरात, डागुर प्लेसमेंट जोधपुर, फिनो पेमेंट बैंक सहित विभिन्न विभागों शिविर में हिस्सा लिया। शिविर में नेहरू युवा केन्द्र के सचिन पाटोदीया, रोजगार कार्यालय के किशोरबन गोस्वामी एवं मांगीदान चारण उपस्थित रहें। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...