बुधवार, 26 फ़रवरी 2020

अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष में जिला स्तरीय समारोह 2 मार्च को


                बाडमेर, 26 फरवरी। अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस सप्ताह के अवसर पर महिला अधिकारिता विभाग एवं बाल विकास विभाग द्वारा जिला स्तरीय समारोह का आयोजन 2 मार्च को प्रातः 10 बजे भगवान महावीर टाउन हॉल में किया जाएगा।
                महिला अधिकारिता विभाग उप निदेशक प्रहलादसिंह राजपुरोहित ने बताया कि जिला स्तरीय समारोह में विभाग की आंगनवाडी कार्यकर्ता, सहायिका, आशा सहयोगिनी तथा साथिने सहित लगभग 500 महिलाएं भाग लेगी। समारोह के दौरान महिलाओं एवं बालिकाओं से संबंधित विभिन्न मुद्दो कन्या भ्रुण हत्या, बाल विवाह, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओं की शपथ सहित सांस्कृतिक कार्यक्रमों आदि का आयोजन किया जाएगा। साथ ही विभाग में उत्कृष्ठ कार्य करने वाली मानदेय कर्मियों को माता यशोदा पुरस्कार, जिला स्तर पर सर्वश्रेष्ठ साथिन पुरस्कार आदि प्रदान किये जाएगे। उन्होने महिलाओं एवं बालिकाओं को अपने अधिकारों के प्रति जानकारी हेतु अधिकाधिक संख्या में जिला स्तरीय समारोह में भाग लेने को कहा है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...