गुरुवार, 5 दिसंबर 2019

बाड़मेर जिले मंे 8 दिसंबर तक होगा द्वितीय ओडीएफ सत्यापन


सीईओ ने दिए आवश्यक निर्देश,सत्यापन दल संबंधित ग्राम पंचायतांे मंे पहुंचे

                बाड़मेर, 05 दिसंबर। बाड़मेर जिले की प्रत्येक पंचायत समिति की दो ग्राम पंचायतांे के खुले मंे शौच से मुक्त 10 फीसदी घरांे का द्वितीय सत्यापन किया जाएगा। इसके लिए गुरूवार को राज्य स्तरीय सत्यापन दल संबंधित ग्राम पंचायतांे मंे पहुंचे। इससे पहले जिला मुख्यालय पर मुख्य कार्यकारी अधिकारी मोहनदान रतनू ने ओडीएफ वेरीफिकेशन के संभागियांे को आवश्यक निर्देश दिए।
                कलेक्ट्रेट कांफ्रेस हॉल मंे मुख्य कार्यकारी अधिकारी मोहनदान रतनू ने बाड़मेर जिले मंे ओडीएफ के लिए अब तक के प्रयासांे की जानकारी देने के साथ द्वितीय ओडीएफ सत्यापन के संबंध मंे निर्देशित किया। उन्हांेने कहा कि घरांे मंे शौचालयांे का निर्माण होने के बाद ग्रामीणांे मंे खुले मंे शौच जाने की प्रवृति पर अंकुश लगा है। उन्हांेने बताया कि द्वितीय सत्यापन प्रत्येक पंचायत समिति की दो ग्राम पंचायतांे के दस फीसदी घरांे मंे किया जाना है। ग्राम पंचायतांे का चयन पूरी पंचायत समिति की किसी भी ग्राम पंचायत के रूप मंे किया जाना है। उन्हांेने पंचायत समितियांे मंे वेरीफिकेशन के लिए रूट चार्ट बनाकर रवाना किया। इस दौरान स्वच्छ भारत मिशन के जिला समन्वयक पुष्पेन्द्रसिंह सोढ़ा समेत विभिन्न विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे। संबंधित ग्राम पंचायतांे मंे ओडीएफ द्वितीय सत्यापन का कार्य आठ सितंबर तक चलेगा। इसके उपरांत समस्त दलांे की सामूहिक रिपोर्ट राज्य सरकार को स्वच्छ भारत निदेशालय मंे भिजवाई जाएगी। सत्यापन के दौरान दल के सदस्य ग्रामीणांे से रूबरू होकर ओडीएफ के बारे मंे जानकारी लेने के साथ विभिन्न मुददांे पर विचार-विमर्श करने के साथ उनमंे जागरूकता लाने का कार्य संपादित करेंगे।





कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...