मंगलवार, 1 अक्तूबर 2019

वरिष्ठ नागरिकांे के सम्मान के साथ समाज कल्याण सप्ताह शुरू

वरिष्ठ नागरिकांे के स्वास्थ्य की जांच के साथ रियायती यात्रा के स्मार्ट कार्ड बनाए गए

बाड़मेर, 01 अक्टूबर। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150 वीं जयंती के उपलक्ष्य मंे मंगलवार को समाज कल्याण सप्ताह के तहत अंतरराष्ट्रीय वरिष्ठ नागरिक दिवस के अवसर विभिन्न क्षेत्रांे मंे उल्लेखनीय सेवाएं देने वाले वरिष्ठ नागरिकांे का सम्मान किया गया।
वरिष्ठ नागरिक सेवा समिति बाड़मेर एवं साउथ वेस्ट माइनिंग लिमिटेड के सहयोग से सिंधी पंचायत भवन मंे आयोजित कार्यक्रम के दौरान सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक सुरेन्द्र प्रताप सिंह ने सामाजिक सुरक्षा योजनाआंे तथा वरिष्ठ नागरिक भरण पोषण अधिनियम के बारे मंे विस्तार से जानकारी दी। उन्हांेने वरिष्ठ नागरिकांे के अनुभवांे की समाज मंे महता पर प्रकाश डालते हुए कहा कि वरिष्ठ नागरिक युवा पीढ़ी के मार्गदर्शन मंे महत्वपूर्ण भूमिका निभाएं। उन्हांेने जिला प्रशासन की ओर से वरिष्ठ नागरिकांे को पूर्ण सहयोग करने का भरोसा दिलाया। इस दौरान साउथ वेस्ट माइनिंग लिमिटेड के सीएसआर हैड रंजन शर्मा ने वरिष्ठ नागरिको के सम्मानपूर्वक जीवन के लिए भारतीय पारंपरिक व्यवस्था एवं संविधान के प्रावधानांे के बारे मंे विस्तार से जानकारी देते हुए सीएसआर गतिविधियो से अवगत कराया। कार्यक्रम के दौरान वरिष्ठ नागरिक सेवा समिति के अध्यक्ष मिरचुमल कृपलानी, समाजसेवी रिखब दास बोथरा, सचिव लूणकरण जांगिड़, अधिवक्ता एवं परामर्शदाता अम्बालाल जोशी तथा बाल कल्याण समिति सदस्य राम कुमार जोशी समेत कई वरिष्ठ नागरिकांे ने विचार व्यक्त किए। इस अवसर पर विभिन्न क्षेत्रांे में उल्लेखनीय कार्यो के लिए 21 वरिष्ठ नागरिकांे को सम्मानित किया गया। इसके अलावा वरिष्ठ नागरिकांे के स्वास्थ्य की जांच के साथ उपचार एवं निःशुल्क सुविधाआंे तथा रोडवेज की ओर से रियायती यात्रा के लिए स्मार्ट कार्ड बनाने की व्यवस्था की गई। कार्यक्रम का संचालन मुकेश व्यास ने किया।





कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...