मंगलवार, 1 अक्तूबर 2019

गांधी सप्ताह आज से,समुचित व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश

जिला मुख्यालय पर प्रभात फेरी से गांधी सप्ताह की शुरूआत होगी


बाड़मेर,01 अक्टूबर। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जयंती पर बुधवार को विभिन्न कार्यक्रमांे का आयोजन होगा। जिला मुख्यालय पर प्रभात फेरी के साथ गांधी सप्ताह की शुरूआत होगी। इधर, मंगलवार सांय जिला कलक्टर अंशदीप ने गांधी सप्ताह के दौरान आयोजित होने वाले कार्यक्रमांे की तैयारियांे की समीक्षा करते हुए समुचित व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
कलेक्ट्रेट कांफ्रेस हाल मंे आयोजित बैठक के दौरान जिला कलक्टर अंशदीप ने कहा कि गांधी सप्ताह के दौरान आयोजित होने वाले कार्यक्रमांे मंे जन प्रतिनिधियांे एवं आमजन की अधिकाधिक भागीदारी सुनिश्चित की जाएं। उन्हांेने संबंधित विभागीय अधिकारियांे को सौंपे गई जिम्मेदारियांे का समय पर निर्वहन एवं कार्यक्रमांे का अधिकाधिक प्रचार-प्रसार करने के निर्देश दिए। इस दौरान जिला कलक्टर अंशदीप ने संबंधित विभागीय अधिकारियांे से अब तक की तैयारियांे की जानकारी ली। उन्हांेने कार्यक्रम स्थल पर पेयजल एवं पुख्ता यातायात की व्यवस्था करने के निर्देश दिए। जिला कलक्टर ने समाज कल्याण सप्ताह के दौरान भी आयोजित होने वाले कार्यक्रमांे की समीक्षा करते हुए आवश्यक निर्देश दिए। इस दौरान अतिरिक्त जिला कलक्टर राकेश कुमार शर्मा, मुख्य कार्यकारी अधिकारी मोहनदान रतनू, अतिरिक्त पुलिस खींवसिंह भाटी, यूआईटी सचिव अंजुम ताहिर सम्मा, उपखंड अधिकारी नीरज मिश्र, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक सुरेन्द्र प्रताप सिंह, राष्ट्रपिता महात्मा गांधी 150 वीं जयंती समारोह समिति के संयोजक महावीर बोहरा,सह संयोजक अमित बोहरा, नगर परिषद आयुक्त पवन मीणा, महिला अधिकारिता विभाग के उप निदेशक प्रहलादसिंह, उप मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डा. पी.सी.दीपन ने गांधी सप्ताह के दौरान आयोजित होने वाले कार्यक्रमांे की तैयारियांे के बारे मंे जानकारी दी।
गांधी सप्ताह आज सेः राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150 वीं जयंती वर्ष के उपलक्ष्य मंे बुधवार को प्रातः 7 बजे गांधी चौक से अहिंसा सर्किल तक प्रभात फेरी निकाली जाएगी। इसके उपरांत अहिंसा सर्किल स्थित महात्मा गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं रेलवे स्टेशन के आगे सर्व धर्म सभा का आयोजन होगा। इस दौरान रामधुन एवं गांधी जी के प्रिय भजनांे की प्रस्तुति दी जाएगी। इसी दिन सांय चार बजे जिला कारागृह बाड़मेर जेल सम्वासियांे के साथ कार्यक्रम एवं भजन संध्या का आयोजन होगा।  
रक्तदान शिविर आजः राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150 वीं जयंती के उपलक्ष्य मंे राजकीय महाविद्यालय बाड़मेर, पुलिस लाइन बाड़मेर तथा बालोतरा एमबीआर महाविद्यालय मंे रक्तदान शिविरांे का आयोजन किया जाएगा। इसके लिए चिकित्सा विभाग की ओर से समुचित तैयारियां पूरी कर ली गई है।
प्लास्टिक जागरूकता का देंगे संदेशः गांधी चौक से अहिंसा सर्किल तक आयोजित होने वाली प्रभात फेरी तथा अन्य कार्यक्रमांे के साथ तालुका विधिक सेवा समिति बाड़मेर की ओर से प्लास्टिक जागरूकता अभियान रैली आयोजित होगी। साथ ही प्लास्टिक का इस्तेमाल नहीं करने संबंधित संकल्प पत्र भरवाए जाएंगे।
ग्राम सभाआंे का आयोजन आजः दो अक्टूबर को जिले की समस्त ग्राम पंचायत मुख्यालयांे पर ग्राम सभाआंे का आयोजन होगा। ग्राम सेवा सहकारी समितियांे की आम सभाआंे का आयोजन भी ग्राम सभा के साथ संबंधित ग्राम पंचायत भवन अथवा भारत निर्माण राजीव गांधी सेवा केन्द्रांे मंे करने के निर्देश दिए गए है।
चलेगा स्वच्छता अभियानः गांधी सप्ताह के दौरान सरकारी कार्यालयांे एवं सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के छात्रावासांे, आवासीय विद्यालयांे मंे विशेष स्वच्छता अभियान चलाया जाएगा। इसके लिए जिला कलक्टर अंशदीप ने विभागीय अधिकारियांे को सफाई अभियान चलाने के निर्देश दिए।
समाज कल्याण सप्ताह मंे आज हांेगे यह आयोजनः समाज कल्याण सप्ताह के तहत 2 अक्टूबर को अनूसूचित जातियों का कल्याण दिवस मनाया जाएगा। इस दौरान अनुसूचित जाति के व्यक्तियों की समस्याओं एवं अस्पृश्यता निवारण पर विचार गोष्टी के आयोजन, अनुसूचित जाति की बस्तियों में बिजली एवं पेयजल की सुविधाओं की उपलब्धता में तकनीकी खराबी का निवारण किया जाएगा।



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...