मंगलवार, 1 अक्तूबर 2019

खादी उत्सव 2 से, खादी उत्पादों की लगेगी प्रदर्शनी


बाड़मेर, 01 अक्टूबर। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के 150 वीं जयंती के उपलक्ष्य मंे आयोजित किए जा रहे कार्यक्रमांे के तहत 2 से 9 अक्टूबर तक खादी उत्सव मनाया जाएगा।
जिला खादी बोर्ड प्रभारी प्रेमचन्द राठौड़ ने बताया कि जिला प्रशासन एवं खादी बोर्ड के की ओर से मूथा मार्केट स्टेशन रोड पर खादी ग्रामोद्योग भवन में 2 अक्टूबर को गांधी जयंती मनाकर साप्ताहिक खादी उत्सव का शुभारम्भ किया जाएगा। इस सप्ताह के दौरान चरखे पर कताई का जीवन्त प्रदर्शन के साथ खादी उत्पादों एवं गांधी जी के चित्रों की प्रदर्शनी लगाई जाएगी। खादी उत्पादों में पट्टू, बरड़ी, लेडिज शॉल, सलवार सूट, विभिन्न प्रकार की दरियों का प्रदर्शन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि राज्य सरकार द्वारा खादी खरीद पर 50 प्रतिशत तक विशेष छूट दी जाएगी। जिला प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि गांधी एवं खादी प्रदर्शनी का अधिक से अधिक अवलोकन कर जानकारी लें।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...