गुरुवार, 5 सितंबर 2019

पारदर्शिता के साथ रिकॉर्ड आधुनिकीकरण का कार्य संपादित करें: पारख़

बाड़मेर, 05 सितम्बर। पारदर्शिता के साथ राजस्व रिकॉर्ड के आधुनिकरण के कार्य को संपादित करें। त्रुटि रहित कार्य करने का प्रयास किया जाएं। डिजिटल इण्डिया लैण्ड रिकाॅर्ड 
 माॅडर्नाजेशन प्रोग्राम की प्रगति की समीक्षा करते हुए अतिरिक्त भू प्रबंध आयुक्त महेंद्र पारख ने गुरुवार को कलेक्ट्रेट कॉन्फ्रेंस हॉल में आयोजित बैठक के दौरान यह बात कही।
इस दौरान पारख ने कहा कि बाड़मेर जिले में जिला कलक्टर के निर्देशन में राजस्व कार्मिकों ने विगत 55 वर्ष की तरमीम के कार्य को कुशलता से संपादित किया है। यह कार्य पूर्ण होने वाला है। इसके लिए जिला कलक्टर हिमांशु गुप्ता एवं राजस्व विभाग की टीम बधाई की पात्र है। जिला कलक्टर हिमांशु गुप्ता की अध्यक्षता में आयोजित इस बैठक में अतिरिक्त भू प्रबंध आयुक्त महेंद्र पारख ने रिकॉर्ड आधुनिकरण कार्यक्रम की प्रगति की विस्तार से जानकारी लेते हुए आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने डिजिटल इण्डिया लैण्ड रिकाॅर्ड माॅडर्नाजेशन प्रोग्राम की आगामी कार्य योजना के बारे में जानकारी ली। इस दौरान बाड़मेर जिले की प्रगति की जानकारी देते हुए अवगत कराया गया कि 2 तहसीलों को आॅनलाईन किया जा चुका है । इसके अलावा 7 तहसीलों का कार्य भी लगभग समाप्त कर दिया गया है । अन्य तहसीलों का कार्य भी इन तहसीलों के आॅनलाईन होने के साथ-साथ समाप्त कर दिया जाएगा। इसके साथ ही आॅनलाइन रिकॉर्ड होने से काश्तकार ई मित्र कियोस्क  एवं स्वयं इन्टरनेट से भी अपने खेत के खसरे की सम्पूर्ण जानकारी मय नक्शा  प्राप्त कर सकेगा। बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर राकेश कुमार शर्मा, बाड़मेर उपखंड अधिकारी नीरज मिश्र समेत विभिन्न उपखंड अधिकारी एवं तहसीलदार उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...