गुरुवार, 5 सितंबर 2019

अभिभावक शिक्षक बैठक मंे हुई शिक्षण गतिविधियांे पर चर्चा

बाड़मेर, 05 सितंबर। राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय गुड़ामालानी के सभा कक्ष में अभिभावक शिक्षक बैठक सरपंच दिनेश पी शर्मा की अध्यक्षता में आयोजित हुई। इस दौरान शिक्षण गतिविधियांे से जुड़े विभिन्न मुददांे पर विचार-विमर्श किया गया।
इस अवसर पर सरपंच दिनेश पी शर्मा ने अभिभावकांे से शिक्षा के प्रति अपने बच्चों का पूर्ण मनोयोग से ध्यान रखने की बात कही। इसके अलावा केयर्न आयल एंड गैस,युवा अन्स्टॉपबल की ओर से जासमीन पोपट ने शिक्षा ओर जल के महत्व  पर विस्तृत चर्चा की। उन्होंने प्रोजेक्टर के माध्मम से शिक्षा और जल हमारे  जीवन के आधार है विषयक लघु फिल्म दिखाई। जासमीन पोपट ने अभिभावकांे से कहा कि वे अपने घर मंे प्रतिदिन अपने बच्चांे के साथ 15 मिनट शिक्षण गतिविधियांे के बारे मंे चर्चा करें। संस्था प्रधान  ओम प्रकाश विश्नोई ने प्रथम परख की प्रोग्रेस रिपोर्ट से अभिभावकों को अवगत कराते हुए कमजोर बच्चों के शिक्षा पर विशेष ध्यान देने की बात कही। बैठक मंे अभिभावकांे ने अपने बच्चों के शैक्षणिक कार्य में आने वाली बाधा के बारे खुलकर चर्चा की। बैठक में व्याख्याता वेहनाराम सोनगरा,नारायणदास, शिवकुमार,मोहनलाल, राणाराम,सांवलाराम मोहनलाल गर्ग, अंजलि शर्मा, अर्जुन दहिया उपस्थित रहे। अंत मे संस्था प्रधान ने सबका आभार जताया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...