गुरुवार, 5 सितंबर 2019

कानून व्यवस्था के लिए क्षेत्रवार मजिस्टेªट नियुक्त

बाडमेर, 05 सितंबर। जिला मजिस्टेªट हिमांशु गुप्ता ने एक आदेश जारी कर विभिन्न धार्मिक त्यौहारांे के मददेनजर कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए क्षेत्रवार मजिस्ट्रेट नियुक्त किए गए है। इनको संबंधित इलाकांे मंे कानून एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने के निर्देश दिए गए है।
जिला कलक्टर हिमांशु गुप्ता ने आदेश जारी कर 8 सितंबर को रामदेव जयंती एवं तेजा दशमी, 10 को मोहर्रम, 12 को अनन्त चतुर्दशी, 29 को नवरात्रा स्थापना, 2 अक्टूबर को महात्मा गांधी जयन्ती, 6 को दुर्गाष्टमी, 7 को महानवमी, 8 को विजयदशमी, 17 को करवा चौथ, 27 को दीपावली, 28 को गोवर्धन पूजा तथा 29 अक्टूबर को भैया दोज के धार्मिक पर्वो के दौरान कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए दण्ड प्रक्रिया संहिता की धारा 22 के तहत क्षेत्रवार मजिस्टेªट नियुक्त किये है। जिला मजिस्टेªट हिमांशु गुप्ता की ओर से जारी आदेश के मुताबिक उपखंड मजिस्टेªट बाडमेर को बाडमेर शहर, उपखंड मजिस्टेªट बालोतरा को बालोतरा शहर, उपखंड मजिस्टेªट शिव को तहसील क्षेत्र शिव, उपखंड मजिस्ट्रेट सिवाना को तहसील क्षेत्र सिवाना, उपखंड मजिस्ट्रेट चौहटन को तहसील क्षेत्र चौहटन, उपखंड मजिस्टेªट बायतु को तहसील क्षेत्र बायतु, उपखंड मजिस्ट्रेट गुड़ामालानी को तहसील क्षेत्र गुड़ामालानी, उपखंड मजिस्ट्रेट रामसर को तहसील क्षेत्र रामसर के लिए मजिस्ट्रेट नियुक्त किया गया है। इसी तरह तहसील क्षेत्र धोरीमना, सिणधरी, पचपदरा ग्रामीण, बाडमेर ग्रामीण, सेड़वा, धनाऊ समदड़ी, गिड़ा एवं गडरारोड़ के लिए संबंधित तहसीलदार एवं कार्यपालक मजिस्टेªटों को मजिस्टेªट नियुक्त किया गया है। इन मजिस्टेªट्््स को निर्देश दिए गए है कि वे त्यौहारों के दौरान कानून व्यवस्था बनाये रखने की पालना सुनिश्चित करेंगे। उपखंड मजिस्ट्रेट मुख्यालय के तहसीलदार एवं कार्यपालक मजिस्ट्रेट अति. कार्यपालक मजिस्टेªट के रूप में कार्य करेंगे। आदेश के अनुसार संबंधित उपखंड मजिस्टेªट तथा तहसीलदार एवं कार्यपालक मजिस्टेªट अपने-अपने क्षेत्र में शांति व्यवस्था एवं निगरानी की व्यवस्था सुनिश्चित करेंगे। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...