गुरुवार, 20 जून 2019

बाड़मेर मंे पर्यटन विकास के विविध पहलूआंे पर हुआ विचार-विमर्श

बाड़मेर शहर मंे नगर परिषद आयुक्त को गणगोर मेला प्रारंभ करने के निर्देश

बाड़मेर, 20 जून। बाड़मेर जिले मंे मेलांे के आयोजन के साथ पर्यटन विकास के लिए अतिरिक्त जिला कलक्टर राकेश कुमार की अध्यक्षता मंे आयोजित हुई बैठक के दौरान विविध पहलूआंे पर विचार-विमर्श किया गया। इस दौरान नगर परिषद आयुक्त को गणगोर मेला प्रारंभ करने के निर्देश दिए गए।
इस दौरान अतिरिक्त जिला कलक्टर राकेश कुमार शर्मा ने कहा कि बाड़मेर जिले मंे समय-समय पर आयोजित होने वाले मेलांे का कैलेंडर तैयार करने के साथ पर्यटन विकास की दिशा मंे प्रयास किए जाए। उन्हांेने उपखंड अधिकारियांे एवं पशुपालन विभाग के संयुक्त निदेशक से जिले मंे आयोजित होने वाले मेलांे संबंधित जानकारी मंगवाने के निर्देश दिए। उन्हांेने मेलांे के आयोजन के दौरान समुचित व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के संबंध मंे संबंधित अधिकारियांे को पत्र लिखने के निर्देश दिए। इस दौरान पर्यटन विभाग के सहायक निदेशक भानुप्रतापसिंह ने बाड़मेर जिले मंे पर्यटन विकास की कार्य योजना के बारे मंे अवगत कराया। उन्हांेने पिछली बैठक के दौरान दिए गए निर्देशांे की पालना के बारे मंे जानकारी दी। इस दौरान पुरूषोतम खत्री एवं यशोवर्धन शर्मा ने बाड़मेर जिले मंे मेलांे एवं थार महोत्सव के आयोजन के बारे मंे सुझाव दिए। अतिरिक्त जिला कलक्टर शर्मा ने बाड़मेर मंे थार महोत्सव दुबारा प्रारंभ करवाने का भरोसा दिलाया। इसके अलावा रेडाणा के रण मंे पर्यटकांे की अनुमति के लिए आनलाइन आवेदन करने, रेडाणा एवं मुनाबाव जाने के लिए किराडू की तर्ज पर रियायत दिलाने, रामदेवरा जाने वाले जातरूआंे के लिए समुचित व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने समेत विभिन्न बिन्दूआंे पर विचार-विमर्श किया गया। इस दौरान अतिरिक्त मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डा.पी.सी.दीप्पन, आयुक्त पवन मीणा, अधीक्षण अभियंता हेमंत चौधरी, परिवहन निरीक्षक सोहनलाल समेत विभिन्न विभागीय अधिकारी एवं संगठनांे के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...