गुरुवार, 20 जून 2019

पंचायतीराज उप चुनाव के लिए पुख्ता इंतताम सुनिश्चित करेंःगुप्ता

जिला कलक्टर हिमांशु गुप्ता ने उप चुनाव की तैयारियांे की समीक्षा कर आवश्यक निर्देश दिए

बाड़मेर, 20 जून। पंचायतीराज उप चुनाव के लिए पुख्ता इंतजाम सुनिश्चित करें। विभिन्न प्रकोष्ठांे मंे नियुक्त किए गए कार्मिक उनको सौंपे गए उत्तरदायित्वांे का पूर्ण निष्ठा के साथ निर्वहन करें। जिला निर्वाचन अधिकारी एवं जिला कलक्टर हिमांशु गुप्ता ने गुरूवार को जिला मुख्यालय पर पंचायतीराज उप चुनाव की तैयारियांे की समीक्षा करते हुए यह बात कही।
जिला निर्वाचन अधिकारी हिमांशु गुप्ता ने कहा कि बाड़मेर जिले मंे राज्य निर्वाचन आयोग की ओर से उप चुनाव के लिए निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार निर्वाचन प्रक्रिया प्रारंभ हो गई है। उन्होंने कहा कि राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार उप चुनाव की घोषणा के साथ संबंधित निर्वाचन क्षेत्रों में आदर्श आचरण संहिता भी प्रभावी हो गई है, जो कि चुनाव परिणाम घोषित होने तक लागू रहेगी। उन्हांेने इसकी पालना सुनिश्चित करवाने के निर्देश दिए। उप चुनाव के दौरान ईवीएम का इस्तेमाल किया जाएगा। जिला निर्वाचन अधिकारी गुप्ता ने संबंधित निर्वाचन क्षेत्रों में कानून एव शंाति व्यवस्था बनाए रखने के संबंध मंे आवश्यक निर्देश देते हुए अब तक की तैयारियांे की जानकारी ली। इस दौरान उप जिला निर्वाचन अधिकारी राकेश कुमार शर्मा ने पंचायतीराज उप चुनाव के बारे मंे आवश्यक निर्देश देने के साथ ईवीएम वेयर हाउस के लिए भूमि का अवलोकन करके साथ प्रस्ताव भिजवाने के लिए कहा। बैठक के दौरान विभिन्न प्रकोष्ठांे के प्रभारी अधिकारी उपस्थित रहे।
यहां पर होंगे उप चुनावः बाड़मेर जिले मंे 3 सरपंच, 5 पंचायत समिति सदस्य एवं 27 वार्ड पंचांे के रिक्त पदों पर उप चुनाव कराए जाने है। पंचायत समिति सदस्य के लिए गुड़ामालानी मंे निर्वाचन क्षेत्र संख्या 18, सेड़वा मंे 15 एवं 18, गिड़ा मंे 5 एवं कल्याणपुर मंे 3 तथा सिवाना पंचायत समिति की मोतीसरा, चौहटन की केरनाडा एवं बाड़मेर पंचायत समिति की मुरटाला गाला ग्राम पंचायत मंे उप चुनाव होने है।
नाम निर्देशन पत्र वापिस लेने की अंतिम तिथि आजः पंचायत समिति सदस्य के उप चुनाव के लिए नाम निर्देशन पत्र वापस लेने की अंतिम तिथि 21 जून को दोपहर तीन बजे तक रहेगी। निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार 21 जून को 3 बजे बाद चुनाव चिन्हों का आंवटन तथा आवश्यक होने पर 30 जून को प्रातः 7 बजे से सांय 5 बजे तक मतदान होगा। जबकि दो जुलाई को प्रातः 8 बजे से मतगणना होगी।
सरपंच एवं वार्ड पंच उप चुनाव का कार्यक्रमः उप जिला निर्वाचन अधिकारी राकेश कुमार शर्मा ने बताया कि वार्ड पंच एवं सरपंचो के उप चुनाव के लिए घोषित कार्यक्रम के अनुसार 17 जून को नियम 23 के सपठित नियम 55, 56, 57 के अर्न्तगत लोक नोटिस जारी किया जा चुका है। इसके लिए 25 जून को प्रातः 8 से 11 बजे तक नाम निर्देशन पत्रों की प्राप्ति, प्रातः 11 बजे से नाम निर्देशन की संवीक्षा एवं दोपहर 3 बजे तक अभ्यर्थिता वापसी ली जा सकेगी। उनके मुताबिक तीस जून को प्रातः 7 बजे से सांय 5 बजे तक आवश्यक होने पर मतदान किया जाएगा। मतगणना 30 जून को मतदान समाप्ति के तुरन्त पश्चात होगी।  

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...