गुरुवार, 20 जून 2019

अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर आदर्श स्टेडियम मंे मुख्य समारोह आज

जिला कलक्टर ने की आमजन से योग दिवस कार्यक्रम मंे शामिल होने की अपील 


बाड़मेर, 21 जून। अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष्य मंे शुक्रवार को प्रातः 6 से 8 बजे के मध्य आदर्श स्टेडियम मंे मुख्य समारोह आयोजित होगा। इसके लिए आदर्श स्टेडियम मंे प्रातः 6 बजे से प्रवेश प्रारंभ होगा। कार्यक्रम की शुरूआत मंे प्रातः 6 से 6.45 तक प्रोटोकॉल के तहत योग क्रियाएं कराई जाएगी। इधर, जिला कलक्टर हिमांशु गुप्ता ने आमजन से इस कार्यक्रम मंे शामिल होने की अपील की है।
आयुर्वेद विभाग के उप निदेशक लालाराम बिश्नोई ने बताया कि जिला मुख्यालय पर आदर्श स्टेडियम मंे आयोजित होने वाले जिला स्तरीय योग दिवस समारोह की समुचित तैयारियां पूरी कर ली गई है। इस दौरान चिकित्सा विभाग की ओर से निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण किया जाएगा। समारोह स्थल पर मेडिकल टीम एवं एंबूलैंस उपस्थित रहेगी। जिला मुख्यालय के अलावा उपखंड एवं पंचायत समिति तथा ग्राम पंचायत मुख्यालय पर योग दिवस समारोह आयोजित होंगे। इधर, सेना, वायुसेना, सीमा सुरक्षा बल सेक्टर मुख्यालय एवं विभिन्न वाहिनी मुख्यालयांे तथा सीमा चौकियांे पर भी अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष्य मंे कार्यक्रम आयोजित होंगे।
आमजन से समारोह मंे शामिल होने की अपीलः जिला कलक्टर हिमांशु गुप्ता ने जिले के समस्त जन प्रतिनिधियों, प्रबुद्ध नागरिकों, स्वयंसेवी संस्थाओं, सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियांे एवं आमजन से अन्तरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर शुक्रवार को आदर्श स्टेडियम मंे आयोजित होने वाले मुख्य समारोह मंे शामिल होने की अपील की है। उन्हांेने बताया कि जिला मुख्यालय के साथ पंचायत समिति एवं ग्राम पंचायत मुख्यालयांे पर भी कार्यक्रमांे का आयोजन होगा। उन्हांेने समस्त नागरिकांे से अपने आस-पास के क्षेत्र मंे होने वाले योगासन कार्यक्रम मंे अधिकाधिक संख्या में पहंुचकर कार्यक्रम को सफल बनाने की अपील की है। उपखंड एवं विकास अधिकारियांे को भी इन कार्यक्रमांे मंे अधिकाधिक लोगांे की भागीदारी सुनिश्चित करवाने के निर्देश दिए गए है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...