मंगलवार, 18 जून 2019

केयर्न सी.एस.आर पार्टनर कनसिलेव का आयोजन

बाड़मेर,18 जून। केयर्न वेदंाता फाउडेशन ऑयल एण्ड गैस के सौजन्य से सामाजिक सरोकारों के तहत बाड़मेर एवं जालोर जिले में संचालित कार्यक्रमों के पार्टनर के प्रमुखों एवं सीनीयर स्टॉफ के साथ आयोजित पार्टनर कार्य समीक्षा एवं आगामी कार्य रणनीति की कार्य योजना निर्माण बैठक का आयोजन होटल कैलाश इन्टरनेशनल में हुआ ।
दो दिवसीय केयर्न सीएसआर पार्टनर कनसिलेव के दौरान पार्टनर संस्थाओं ने वित्तीय वर्ष 2018-2019 के तहत किए गए कार्यक्रमो, लक्ष्यों की प्राप्ति के साथ रणनीति एवं परिणामों के साथ आगामी एक वर्षीय कार्यक्रम योजना का गतिविधि वाइज प्रस्तुतीकरण दिया। इस दौरान केयर्न सीएसआर हेड माधवी झा, डीजीएम सलोनी विज, केयर्न वेदांता सीएसआर हेड अर्णव, बाड़मेर सीएसआर मैनेजर भानू प्रताप सिंह, सी.पी.सिह राजावत, डॉ.उमा बिहारी द्विवेद्वी सहित पार्टनर संस्थाओं के प्रतिनिधि उपस्थित रहे। इस दौरान उपस्थित संभागियांे ने अपने-अपने सुझाव एवं रफ्तार को सकारात्मक रूप से गति प्रदान कर समुदाय को सशक्त मजबूत एवं आर्थिक रूप से सक्षम बनाने के लिए पहल करने का आह्वान किया। कार्यक्रम का संचालन संध्या ठाकुर ने किया। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...