मंगलवार, 18 जून 2019

3985 पशुओं के संरक्षण के लिए 32 शिविर स्वीकृत

बाड़मेर, 18 जून। अभावग्रस्त घोषित क्षेत्रों में लघु एवं सीमांत किसानों की ओर से अभाव अवधि के दौरान छोड़े गए पशुओं के संरक्षण के लिए 32 पशु शिविर स्वीकृत किए गए है।
जिला कलक्टर हिमांशु गुप्ता ने बताया कि बाड़मेर पंचायत समिति की दूदाबेरी ग्राम पंचायत मंे अणदानियांे का तला, मलवा, समो की ढाणी, सोखरू, जालीपा ग्राम पंचायत मंे चक धोलका, चौहटन पंचायत समिति की भोजारिया ग्राम पंचायत मंे किफायत नगर, ग्राम पंचायत ढोक, सणाउ, उपरला ग्राम पंचायत मंे पराडि़या, धोरीमन्ना पंचायत समिति की मीठड़ा खुर्द ग्राम पंचायत, गडरारोड़ मंे आगासड़ी, हरसाणी, झणकली ग्राम पंचायत मंे झणकली एवं उनरोड़, खलीफा की बावड़ी मंे खलीफा की बावड़ी उर्फ मैदूसर, तामलोर, तानूमानजी ग्राम पंचायत मंे दूधोड़ा, तानुरावजी, गुड़ामालानी पंचायत समिति मंे धोलानाड़ा, रामसर पंचायत समिति मंे भाचभर, सेड़वा पंचायत समिति की भैरूड़ी ग्राम पंचायत मंे बाछला, गोड़ा, कारटिया, साता, तरला ग्राम पंचायत, शिव पंचायत समिति की आकली ग्राम पंचायत मंे थूंबली, धारवीकला मंे रणकदेव, नागड़दा ग्राम पंचायत मंे नागड़दा, नींबलनाडा एवं विरधसिंह की ढाणी मंे पशु शिविर स्वीकृत किए गए हैं। उन्हांेने बताया कि इन शिविरांे मंे 1119 बड़े एवं 5114 छोटे पशुआंे के संरक्षण की स्वीकृति जारी की गई है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...