मंगलवार, 18 जून 2019

वित्तीय समावेशन एवं बैंकिंग योजनाआंे के बारे मंे जानकारी दी

बाड़मेर,18 जून। एसबीआई आरसेटी एवं राजीविका के संयुक्त तत्वावधान मंे जोगासर गांव मंे वूमेन टेलर प्रशिक्षण कार्यक्रम भारतीय रिजर्व बैंक के सहायक महाप्रबंधक उमेश शर्मा के मुख्य आतिथ्य, जिला अग्रणी प्रबंधक बैंक अधिकारी महेश शर्मा एवं नाबार्ड के जिला विकास अधिकारी डॉ दिनेश प्रजापत के विशिष्ट आतिथ्य मंे संपन्न हुआ।,
इस दौरान मुख्य अतिथि सहायक महाप्रबंधक उमेश शर्मा ने प्रशिक्षणार्थियांे को वित्तीय समावेशन एवं बैंकिंग योजनाआंे के बारे मंे विस्तार से जानकारी देते हुए कहा कि महिलाएं आर्थिक रूप से समक्ष बनने का प्रयास करें। उन्हांेने ग्रामीण विकास एवं महिला सशक्तिकरण मंे आरसेटी के प्रयासांे की सराहना की। जिला अग्रणी बैंक अधिकारी महेश शर्मा ने जनधन योजना, सुरक्षा बीमा, पेंशन योजना, किसान क्रेडिट कार्ड, मुद्रा समेत विभिन्न बैंकिंग एवं सरकारी योजनाओं की जानकारी देते हुए प्रशिक्षणार्थियांे से स्वरोजगार से जुड़ने का आहन किया। जिला विकास अधिकारी दिनेश प्रजापत ने नाबार्ड की ओर से  संचालित ग्रामीण विकास, कृषि एवं पशुपालन डेयरी संबंधित योजनाओ की जानकारी दी। उन्हांेने योजनाआंे से लाभांवित होने का आहवान किया। राजीविका के जिला स्किल मैनेजर आशीस तवर ने बताया कि बाड़मेर जिले राजीविका की ओर से संचालित स्वय सहायता समूह की महिलाओं को लिवलीहूड के लिए कौशल प्रशिक्षण के माध्यम से स्वरोजगार से जोड़ा जाएगा। इस अवसर पर निदेशक आरसेटी के निदेशक ब्रजेश शर्मा ने आरसेटी की ओर से संचालित विभिन्न प्रशिक्षण कार्यक्रमों के बारे मंे विस्तार से जानकारी दी। समापन समारोह के शुरूआत मंे आरसेटी निदेशक ब्रजेश शर्मा ने अतिथियांे का साफा पहनाकर एवं माल्यार्पण कर स्वागत किया। कार्यक्रम का संचालन कार्यक्रम समन्वयक गौतम पन्नू ने किया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...