मंगलवार, 23 अप्रैल 2019

महिला कार्मिक गंभीरता से अपना उत्तरदायित्व निभाएं : रतनू


                बाड़मेर, 23 अप्रैल। महिला कार्मिक गंभीरता से अपना उत्तरदायित्व निभाते हुए चुनाव आयोग के निर्देशानुसार लोकसभा चुनाव संपादित करवाएं। पूर्ण मनोयोग से प्रशिक्षण प्राप्त करने के साथ निर्वाचन प्रक्रिया की बारीकी को गहनता से समझे। जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी मोहनदान रतनू ने मंगलवार को कलेक्ट्रेट कांफ्रेस हाल मंे महिला मतदान दलांे के महिला कार्मिकांे के द्वितीय प्रशिक्षण के दौरान यह बात कही।
                मुख्य कार्यकारी अधिकारी मोहनदान रतनू ने कहा कि लोकसभा चुनाव करवाते समय भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशांे की पूर्ण पालना सुनिश्चित की जाए। ताकि चुनाव करवाने मंे किसी तरह की दिक्कत नहीं हो। उन्हांेने कहा कि महिला कार्मिकांे को यह महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपी गई है। इस पर सबको खरा उतर कर दिखाना है। मॉकपोल समय पर शुरू किया जाए और समय पर दिए गए निर्देशानुसार कार्य संपादित करें। मुख्य कार्यकारी अधिकारी रतनू ने कहा कि चुनाव डयूटी मंे आने वाली महिला कार्मिक वास्तव मंे सौभाग्यशाली है जिन्हें निर्वाचन का कार्य एवं दायित्व दिया गया है। उन्होंने कहा कि आपको जो सामग्री दी जा रही है उसे ध्यान से पढ़े और तनाव रहित होकर मतदान को सफल बनाएं। इस दौरान मास्टर्स ट्रेनर्स पांचाराम चौधरी, मुकेश पचौरी ने महिला कार्मिकांे को लोकसभा चुनाव की प्रक्रिया के बारे मंे पावर प्वाइंट प्रजेटेंशन एवं प्रायोगिक रूप से जानकारी दी।





कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...