मंगलवार, 23 अप्रैल 2019

महिला मार्च, परिंडा अभियान एवं जलेबी के जरिए मतदाता जागरूकता का संदेश


                बाड़मेर, 23 अप्रैल। निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार बाड़मेर जिले मंे मतदाता जागरूकता के लिए सतरंगी सप्ताह के तहत विभिन्न गतिविधियां आयोजित की जा रही है। जिला मुख्यालय पर मंगलवार को महिला मार्च, परिंडा अभियान तथा जलेबी के जरिए वोट एवं स्पीप की आकृति बनाकर मतदान करने का संदेश दिया गया।
                जिला मुख्यालय पर महावीर पार्क से जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी मोहनदान रतनू, महिला एवं बाल विकास विभाग की उप निदेशक श्रीमती सती चौधरी, डा.रामेश्वरी चौधरी के निर्देशन मंे महिला मार्च निकाला गया। महिला मार्च के जरिए स्टेशन रोड़ एवं कलेक्ट्रेट कैम्पस मंे मतदाता जागरूकता का संदेश देते हुए आमजन से 29 अप्रैल को लोकसभा चुनाव मंे मतदान करने की अपील की गई। इस दौरान रंगोली बनाकर वोट करूंगी तभी तो बढूंगी एवं मतदान महादान का संदेश दिया गया। इस दौरान विभिन्न विभागीय अधिकारी, कार्मिक एवं आशा सहयोगिनियां उपस्थित रही। इसी तरह कलेक्ट्रेट कांफ्रेस हाल मंे मुख्य कार्यकारी अधिकारी मोहनदान रतनू, मास्टर ट्रेनर्स पांचाराम चौधरी, मुकेश पचौरी, डा.रामेश्वरी चौधरी, जोधपुर मिष्ठान भंडार के कमल सिंघल एवं विभागीय अधिकारियांे तथा महिला कार्मिकांे की उपस्थिति मंे जलेबी से वोट, स्वीप की आकृति बनाकर मतदान करने का संदेश दिया गया। मतदाता जागरूकता के लिए जलेबी की इस तरह की विशेष आकृति का निर्माण जोधपुर मिष्ठान भंडार के सहयोग से किया गया। मतदाता जागरूकता के लिए कलेक्ट्रेट परिसर मंे आज फाउंडेशन के तत्वावधान मंे जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी मोहनदान रतनू ने परिंडा लगाकर आमजन से गर्मी के मौसम मंे परिंदांे के लिए पानी की व्यवस्था एवं 29 अप्रैल को मतदान करने का अनुरोध किया। मतदाता जागरूकता के लिए बाड़मेर जिले मंे करीब 200 परिंडे वितरित किए जाएंगे। इस परिंडांे पर मतदाता जागरूकता के संदेश के साथ 29 अप्रैल को मतदान अवश्य करें, की अपील के स्टीकर चस्पा किए गए है। इस दौरान परियोजना अधिकारी जसराज चौहान, डा. रामेश्वरी चौधरी, आज फाउंडेशन के रजनीश पुष्करणा, अर्जुनसिंह, भीमराज कड़ेला, दुर्गेश कुमार, हितेश मूंदड़ा उपस्थित रहे। इधर, सतरंगी सप्ताह के साथ बुधवार को चूली गांव मंे जिम्मेदारी का अहसास है, वोट डालने को तैयार है, मानव श्रृंखला बनाकर मतदान करने का संदेश दिया जाएगा। सतरंगी सप्ताह के छठे दिन 25 अप्रैल को प्रातः 10 बजे कलेक्ट्रेट से विवेकानंद सर्किल होते हुए वापिस कलेक्ट्रेट तक अधिकार का प्रयोग करेंगे, हम भी वोट करेंगे थीम आधारित ट्राई साइकिल रैली निकाली जाएगी। इसी तरह 26 अप्रैल को प्रातः 7 बजे मल्लीनाथ सर्किल से महावीर पार्क तक वोट मैराथन का आयोजन होगा।




कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...