बुधवार, 3 अप्रैल 2019

मतदाता जागरूकता के लिए चौहटन मंे शुरू हुआ हस्ताक्षर अभियान


                बाड़मेर, 03 अप्रैल। लोकसभा चुनाव के लिए मतदाताओं को जागरूक करने के उद्देश्य से हस्ताक्षर अभियान की शुरूआत की गई। चौहटन पंचायत समिति परिसर में विभागीय अधिकारियों की मौजूदगी में कस्बे के लोगों ने उत्साह के साथ हस्ताक्षर बनाकर मतदान करने की प्रतिबद्धता जताई।
                इस दौरान अधिकारियों ने महिलाओं व बालिकाओं को मतदान के महत्व पर समझाया । उन्होंने कहा कि लोकतंत्र के महापर्व में हिस्सा लेना प्रत्येक नागरिक का राष्ट्रीय कर्तव्य है। 29 अप्रैल को मतदान दिवस है। सभी मतदाता बढ़-चढ़कर बूथ पर पहुंचे और मजबूत सरकार का गठन करने के लिए वोट डालें। इस दौरान मौजूद लोगों को अन्य मतदाताओं को जागरूक करने की जिम्मेदारी दी। उन्होंने मतदान करने का संकल्प दिलाते हुए हस्ताक्षर करने को कहा । इस दौरान महिलाओं ने उत्साह के साथ हस्ताक्षर किया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...