बुधवार, 3 अप्रैल 2019

हस्ताक्षर अभियान के जरिए शत-प्रतिशत मतदान करने का संकल्प


                बाड़मेर, 03 अप्रैल। जिला मुख्यालय पर बुधवार को हस्ताक्षर अभियान के जरिए लोकसभा चुनाव के दौरान 29 अप्रैल को शत प्रतिशत मतदान करने का संकल्प लिया गया।
                कलेक्ट्रेट परिसर में जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी मोहनदान रतनू, डॉ रामेश्वरी चौधरी समेत विभिन्न प्रशासनिक अधिकारियों, कर्मचारियों एवं आमजन ने हस्ताक्षर करते हुए मतदान करने एवं दूसरे मतदाताओं को भी इसके लिए प्रेरित करने का संकल्प लिया। मुख्य कार्यकारी अधिकारी मोहनदान रतनू ने बताया कि मतदाताओं को शत-प्रतिशत मतदान के लिए प्रेरित करने के संकल्प के तौर पर हस्ताक्षर अभियान प्रारम्भ किया गया है।  मतदाताओं की ओर से बैनर पर हस्ताक्षर कर 29 अप्रैल को आवश्यक रूप से मतदान करने का संकल्प लिया गया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...