सोमवार, 1 अप्रैल 2019

एक सप्ताह मंे समस्त हाइडेंटस से पेयजल परिवहन प्रारंभ करें: गुप्ता


                बाड़मेर, 01 अप्रैल। एक सप्ताह मंे जिले के समस्त हाइडेंटस से पेयजल परिवहन प्रारंभ करवाना सुनिश्चित करवाएं। ताकि गर्मी के मौसम मंे समस्त प्रभावित गांवांे एवं ढ़ाणियांे मंे जलापूर्ति हो सके। जिला कलक्टर हिमांशु गुप्ता ने सोमवार को जिला मुख्यालय पर अभावग्रस्त इलाकांे मंे जलापूर्ति प्रबंधांे की समीक्षा करते हुए विभागीय अधिकारियांे से यह बात कही।
                जिला कलक्टर हिमांशु गुप्ता ने कहा कि हाइडेटस से पेयजल परिवहन की विभागीय अधिकारी प्रभावी मोनेटरिंग करें। प्रत्येक टैंकर पर जीपीएस एवं अनुबंध की अन्य शर्ताे की पालना सुनिश्चित करवाएं। जिला कलक्टर गुप्ता ने कहा कि पेयजल परिवहन के आगामी दिन जिन प्रभावित इलाकांे मंे जलापूर्ति की गई है उसकी सूचना जिला स्तर पर भिजवाई जाए। इस दौरान जिला कलक्टर ने जलदाय विभाग के अधिकारियांे से प्रस्तावित कार्य योजना के बारे मंे विस्तार से जानकारी ली। अधीक्षण अभियंता हेमंत चौधरी ने कटींजेसी प्लान के बारे मंे अवगत कराया। उन्हांेने बताया कि कटीजेंसी प्लान के तहत जिले मंे 47 टयूवबैल खोदे जाने का कार्य प्रगति पर है। जिला कलक्टर ने टयूबवैलांे की तेजी से खुदाई करवाने के निर्देश दिए। उन्हांेने डिस्काम एवं जलदाय विभाग के अधिकारियांे को ट्रांसफार्मर एवं मोटरें जलने पर प्राथमिकता से बदलने के निर्देश दिए। ताकि ग्रामीण इलाकांे मंे सुचारू जलापूर्ति हो सके। इस दौरान अतिरिक्त जिला कलक्टर राकेश कुमार शर्मा, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी मोहनदान रतनू, अधीक्षण अभियंता एम.एल.जाट, हेमंत चौधरी समेत विभिन्न विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...