सोमवार, 1 अप्रैल 2019

कलेक्ट्रेट के मुख्य गेट से नामांकन के लिए आ सकेंगे उम्मीदवार


रहेंगे माकूल सुरक्षा इंतजाम, जिला कलक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने लिया व्यवस्थाओं का जायजा

                बाड़मेर, 01 अप्रैल। लोकसभा चुनाव के नामांकन के लिए उम्मीदवार अधिकतम चार सहयोगियों के साथ जिला निर्वाचन अधिकारी के समक्ष कलेक्ट्रेट के मुख्य गेट से प्रवेश कर सकेंगे। इस दौरान अन्य गेट आमजन की आवाजाही के लिए बंद रहेंगे। हालांकि यहां से अधिकृत व्यक्ति एवं विभागीय कार्मिकों की आवाजाही हो सकेगी।
                जिला निर्वाचन अधिकारी हिमांशु गुप्ता, पुलिस अधीक्षक राशि डोगरा डूडी, उप जिला निर्वाचन अधिकारी राकेश कुमार शर्मा, उपखंड अधिकारी नीरज मिश्र, पुलिस उप अधीक्षक विजय सिंह समेत अन्य प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारियों ने सोमवार को कलेक्ट्रेट का भ्रमण कर नामांकन के मद्देनजर की गई व्यवस्थाओं का जायजा लिया। जिला कलक्टर गुप्ता एवं पुलिस अधीक्षक डोगरा ने सम्बन्धित अधिकारियों को नामांकन के दौरान पुख्ता पुलिस जाब्ता तैनात करने एवं सुव्यस्थित यातायात व्यवस्था करने के निर्देश दिए। नामांकन के दौरान उम्मीदवार अधिकतम तीन वाहनों के साथ कलेक्ट्रेट के मुख्य गेट तक आ सकेगा। इसके उपरांत नामांकन प्रस्तुत करने के लिए उम्मीदवार एवं चार अन्य व्यक्ति जिला निर्वाचन अधिकारी के समक्ष जा सकेंगे। कलेक्ट्रेट में मुख्य गेट, जिला शिक्षा अधिकारी प्रारम्भिक शिक्षा कार्यालय, पुलिस अधीक्षक कार्यालय एवं पोस्ट ऑफिस के आगे एवं अन्य महत्वपूर्ण स्थानों पर बेरिकेटिंग करवाई गई है। इस दौरान कलेक्ट्रेट के साथ अन्य महत्वपूर्ण स्थानों पर भी पर्याप्त तादाद में पुलिस जाब्ता तैनात रहेगा।





कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...