सोमवार, 1 अप्रैल 2019

लोकसभा चुनाव के लिए 2 अप्रैल से भरे जाएंगे नामांकन पत्र

बाड़मेर लोकसभा क्षेत्र से 9 अप्रैल तक हो सकेंगे नामांकन दाखिल

बाड़मेर, 01 अप्रैल। लोकसभा आम चुनाव- 2019 के प्रथम चरण के लिए 2 अप्रैल को अधिसूचना जारी होगी। इसके साथ बाड़मेर लोकसभा क्षेत्र के लिए नामांकन पत्र भरने का कार्य आरम्भ हो जाएगा।
जिला निर्वाचन अधिकारी हिमांशु गुप्ता ने बताया कि बाड़मेर लोकसभा क्षेत्र के लिए 2 अप्रैल से नामांकन दाखिल किए जा सकेंगे। उन्होंने बताया कि निर्धारित तिथियों को नामांकन पत्र प्रातः 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक लिए जाएंगे। निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार 9 अप्रैल तक नामांकन दाखिल किए जा सकेंगे। इस दौरान 7 अप्रैल को रविवार का राजकीय अवकाश रहेगा। उन्होंने बताया कि 10 अप्रैल को नामांकन पत्रों की संवीक्षा होगी तथा 12 अप्रैल तक नाम वापस लिए जा सकेंगे। उनके मुताबिक बाड़मेर लोकसभा क्षेत्र के लिए 29 अप्रैल को सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक मतदान होगा। जबकि मतगणना राजकीय महाविद्यालय बाड़मेर में 23 मई को होगी।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...