गुरुवार, 21 फ़रवरी 2019

पंवार ने कौशल विश्वविद्यालय के लिए आवंटित भूमि का अवलोकन किया


                बाड़मेर, 21 फरवरी। राजस्थान आईएलडी कौशल विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. ललित के.पंवार एवं जिला कलक्टर हिमांशु गुप्ता ने गुरूवार को पचपदरा में कौशल विश्वविद्यालय के लिए आवंटित भूमि का अवलोकन किया।
                राजस्थान आईएलडी कौशल विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. ललित के.पंवार ने आवंटित भूमि का अवलोकन करने के साथ आधारभूत सुविधाआें तथा कौशल विद्यालय निर्माण के संबंध में विभागीय अधिकारियां से जानकारी ली। कौशल विश्वविद्यालय के लिए कलावा सरहद में 30 बीघा भूमि आवंटित की गई है। इस दौरान कुलपति डा. ललित के. पंवार एवं जिला कलक्टर हिमांशु गुप्ता ने सांभरा में आशापुरा माता मंदिर में पूजा अर्चना कर देश में खुशहाली की कामना की। इस अवसर पर बालोतरा उपखंड अधिकारी अनिल कुमार मेहला, पचपदरा तहसीलदार गोपीकिशन पालीवाल समेत विभिन्न विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।




कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...