शनिवार, 2 फ़रवरी 2019

सड़क सुरक्षा सप्ताह कल से, आयोजित होगी विभिन्न गतिविधियां


तीसवें सड़क सुरक्षा सप्ताह की थीम ‘‘सड़क सुरक्षा-जीवन रक्षा’’

                बाड़मेर, 02 फरवरी। बाड़मेर जिले में सड़क सुरक्षा के संबंध में जागरूकता अभियान के तहत तीसवां सड़क सुरक्षा सप्ताह 4 से 10 फरवरी तक आयोजित होगा। इस दौरान परिवहन एवं पुलिस विभाग की ओर से वाहनों की संयुक्त जांच के साथ विभिन्न जागरूकता गतिविधियों का आयोजन किया जाएगा।
        जिला परिवहन अधिकारी टीकूराम ने बताया कि इस बार सड़क सुरक्षा सप्ताह का मुख्य विषय ‘‘सड़क सुरक्षा-जीवन रक्षा’’ रखा गया हैं। सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत विभिन्न कार्यक्रमों एवं गतिविधियों का आयोजन किया जाएगा। निर्धारित कार्यक्रम के तहत 4 फरवरी को प्रातः 9.30 बजे राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा सप्ताह का शुभारंभ के अवसर पर भगवान महावीर टाउन हाल मंे जिला कलक्टर हिमांशु गुप्ता एवं पुलिस अधीक्षक राशि डोगरा डूडी प्रदर्शनी का फीता काटकर उदघाटन करेंगे। इसके उपरांत जागरूकता रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया जाएगा। सड़क सुरक्षा सप्ताह के दौरान परिवहन कार्यालय मंे केयर्न इंडिया की ओर से सीट बैल्ट कान्वेन्सर मशीन के जरिए लाइव डेमो दिखाया जाएगा। इसके अलावा ओडियो एवं वीडियो के माध्यम से आमजन को सड़क सुरक्षा संबंधित जानकारी दी जाएगी। उन्हांेने बताया कि 5 फरवरी को वाहनांे की चैकिंग, रिफ्लेक्टर लगाने का कार्य किया जाएगा। इसके अलावा डाक बंगला परिसर मंे प्रातः 11 बजे से चालकों का नेत्र परीक्षण किया जाएगा। 6 फरवरी को राजकीय महिला महाविद्यालय में सड़क सुरक्षा-जीवन रक्षा थीम आधारित चित्रकला प्रतियोगिता, 7 फरवरी को वाहनांे की चैकिंग एवं सुरक्षा नियमांे की जानकारी देने के साथ रिफ्लेक्टर लगाए जाएंगे। इसके अलावा विद्यालयांे मंे सड़क सुरक्षा नियमांे संबंधित पुस्तिकाएं वितरित की जाएगी।
       उन्होंने बताया कि 8 फरवरी को विद्यालयांे एवं महाविद्यालयांे मंे जन जागृति अभियान एवं भाड़खा मंे सड़क सुरक्षा की जानकारी देने के साथ पेम्पलेट बांटे जाएंगे। इसी तरह 9 फरवरी को परिवहन व पुलिस विभाग द्वारा सड़क सुरक्षा नियमों के पालन तथा गैर मोटर चालित वाहनों पर रिफ्लेक्टर लगाने की कार्यवाही की जाएगी। साथ ही चौहटन कस्बे मंे जागरूकता कार्यक्रम आयोजित होगा। वहीं 10 फरवरी को सड़क सुरक्षा सप्ताह के समापन समारोह में सड़क सुरक्षा सप्ताह के दौरान आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं में विजेता प्रतिभागियांे को सम्मानित किया जाएगा। इससे पहले जिला मुख्यालय पर गांधी चौक से भगवान महावीर टाउन हाल तक पैदल जागरूकता रैली निकाली जाएगी। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...