शनिवार, 2 फ़रवरी 2019

राजस्व प्रकरणों का त्वरित निस्तारण करने के निर्देश


संपर्क पोर्टल पर दर्ज प्रकरणांे को प्राथमिकता से निस्तारित करें

                बाड़मेर, 02 फरवरी। राजस्व प्रकरणांे का त्वरित निस्तारण करके आमजन को राहत प्रदान करें। संपर्क पोर्टल पर दर्ज प्रकरणांे को प्राथमिकता से निस्तारित किया जाए। जिला कलक्टर हिमांशु गुप्ता ने शनिवार को कलेक्ट्रेट कांफ्रेस हाल मंे राजस्व अधिकारियांे की बैठक के दौरान यह बात कही।
                जिला कलक्टर हिमांशु गुप्ता ने कहा कि लंबित राजस्व प्रकरणांे के त्वरित निस्तारण के लिए राजस्व अधिकारियांे को संवेदनशीलता के साथ सक्रिय होकर कार्य करना होगा। उन्हांेने कहा कि राजस्व अधिकारी अधिकाधिक राजस्व प्रकरणांे को निपटाने का प्रयास करें। ताकि ग्रामीणांे को
राहत मिल सके। राजस्व अधिकारी किसी भी निर्णय को पारित करने से पूर्व उस पक्ष से जुड़ी समस्त जानकारियों, नियमों तथा कानूनों का अध्ययन करें। उन्हांेने कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव के मददेजर राजस्व अधिकारियांे की जिम्मेदारी बढ़ गई है। ऐसे मंे निष्पक्ष एवं भय रहित चुनाव संपन्न करवाने के लिए समुचित इंतजाम सुनिश्चित करें। मतदान केन्द्रांे के पर्यवेक्षण के साथ चूनाव आयोग की ओर से समय-समय पर मांगी जाने वाली सूचनाएं संकलित कर लें। उन्हांेने कहा कि यह सुनिश्चित करें कि प्रत्येक मतदान केन्द्र मंे विद्युत की व्यवस्था आवश्यक रूप से हो। इसके अलावा मतदाता जागरूकता गतिविधियां करवाई जाए। ताकि कोई भी मतदाता मतदान करने से पीछे नहीं रहें। बैठक में जिला कलक्टर गुप्ता ने भूमि अवाप्ति, रोड़ा एक्ट एवं वसूली के प्रकरणांे का निस्तारण करने के संबंध मंे आवश्यक निर्देश देते हुए वांछित लक्ष्य पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने बंटवारा, नामांतरण एवं सीमांकन के लंबित प्रकरणों का भी त्वरित निराकरण करने के लिए कहा। इस दौरान अतिरिक्त जिला कलक्टर राकेश कुमार समेत विभिन्न उपखंड अधिकारी एवं तहसीलदार उपस्थित रहे।



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...