मंगलवार, 5 फ़रवरी 2019

सड़क सुरक्षा का रखें ख्याल-जीवन को बनाएं खुशहाल पोस्टर का विमोचन


जिला कलक्टर हिमांशु गुप्ता ने किया सड़क सुरक्षा संबंधित पोस्टर्स का विमोचन

                बाड़मेर, 05 फरवरी। सड़क सुरक्षा नियमांे के बारे मंे आमजन तक जागरूकता संदेश पहुंचाने के लिए जिला कलक्टर हिमांशु गुप्ता ने मंगलवार को सड़क सुरक्षा का रखें ख्याल, जीवन को बनाएं खुशहाल पोस्टर एवं पेम्पलेट का विमोचन किया। इस दौरान जिला परिवहन अधिकारी टीकूराम समेत महिला मंडल बाड़मेर आगोर के विभिन्न पदाधिकारी उपस्थित रहे।
                इस अवसर पर जिला कलक्टर हिमांशु गुप्ता ने सड़क सुरक्षा अभियान मंे भागीदारी की सराहना करते हुए कहा कि इस तरह के पोस्टर्स एवं पेम्पलेट से आमजन मंे यातायात नियमांे के प्रति जागरूकता आएगी। उन्हांेने कहा कि जागरूकता अभियान के जरिए जिले के दूर दराज इलाकांे तक सड़क सुरक्षा का संदेश पहुंचाया जाए। उन्हांेने महिला मंडल बाड़मेर आगोर के प्रबंध निदेशक आदिल भाई से मतदाता जागरूकता अभियान मंे भी सक्रिय भागीदारी निभाने के लिए कहा। जिला परिवहन अधिकारी टीकूराम ने सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत आयोजित की जा रही गतिविधियांे के बारे मंे बताया। इस दौरान आदिल भाई ने बताया कि यह संस्था पिछले नौ सालों से सड़क सुरक्षा पर आमजन में जागरूकता का कार्य कर रही है। प्रत्येक ग्राम स्तर पर 15-15 सदस्यों को जोड़कर दस हजार सड़क मित्र बनाए गये है। संस्था की ओर से लोगों को रोड़ सेफ्टी, प्राथमिक उपचार जानकारी, नुक्कड नाटक, प्रोजेक्टर के माध्यम से फिल्म प्रदर्शन, विद्यालयों में प्रतियोगिताओं एवं ट्रक-बस ड्राईवरों के स्वास्थ्य प्रशिक्षण इत्यादि कार्यक्रमों द्वारा आमजन को जागरूक करने का प्रयास किया जा रहा है। संस्था सचिव सराना अख्तर ने बताया कि दिव्यांगों एवं महिलाओं के साथ कौशल विकास तथा उनके पूर्नवास सहित महिला सशक्तीकरण, मतदाता जागरूकता अभीयान पर विशेष कार्य कर रही है। इस अवसर पर थार मुस्लिम एज्यूकेशन वेलफेयर सोसायटी के संयोजक अबरार मोहम्मद, आशाराम, रोड़ सेफ्टी ट्रेनर चन्दा फुलवारिया, अनुराधा पाटीदार, पवन कुमार पाटीदार, शौकत अली सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...